Neetu Kapoor: एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने पल-पल की जानकारी अपने फैंस के बीच शेयर करती हैं. जहां नीतू के फैंस उनकी हर पल की अपडेट जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. बता दें, नया साल 2025 आने वाला है, इस मौके पर नीतू कपूर अपने परिवार के साथ थाईलैंड (Thailand) ट्रिप पर गई हुई हैं. जहां उन्होंने ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
दामाद को कहा 'लंगूर'
एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) और उनके पति भरत सहानी (Bharat Sahni) के साथ थाईलैंड वेकेशन पर हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें रिद्धिमा अपने पति के साथ थाईलैंड की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा है कि हूर के हाथ में लंगूर...दूसरी फोटो में नीतू कपूर अपनी बेटी के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. नीतू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. जहां लोग उनके इस पोस्ट को देखकर काफी हंस रहे हैं, तो कोई लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि नीतू कपूर को सबके सामने अपने दामाद के बारे में ऐसी बात नहीं बोलना चाहिए.
एक्ट्रेस पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भी राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर नीतू कपूर, आलिया भट्ट को नजरअंदाज करती हुई दिखाई दी थीं. नीतू कपूर कि यह हरकत सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. इसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने नीतू कपूर को नसीहत देना भी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें : Mamta Kulkarni Exclusive: 'मुझे बहुत जल्दी स्टारडम मिला', Bollywood को लेकर किए बड़े खुलासे