
Dadasaheb Phalke Award: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दी. मोहनलाल को यह पुरस्कार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा. इसकी घोषणा होने के बाद से ही मोहनलाल के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं. पिछले साल दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
On the recommendation of the Dadasaheb Phalke Award Selection Committee, the Government of India is pleased to announce that Shri. Mohanlal will be conferred the prestigious Dadasaheb Phalke Award 2023.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 20, 2025
Mohanlal's remarkable cinematic journey inspires generations! 🌟
The… pic.twitter.com/n1L9t5WQuP
23 सितंबर को मिलेगा ये पुरस्कार
मंत्रालय ने इस पोस्ट में लिखा, “भारत सरकार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि मोहनलाल को वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. मोहनलाल की असाधारण सिनेमाई यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. उनकी अद्वितीय बहुमुखी प्रतिभा और अथक समर्पण ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक स्वर्णिम मापदंड स्थापित किया है. यह पुरस्कार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा.”
I am deeply humbled and profoundly honored to receive The Dadasaheb Phalke Award. My heartfelt gratitude to Hon'ble Prime Minister Narendra Modi Ji for your kind words and blessings, they fill me with encouragement and joy. I remain ever indebted to the art of cinema and to all… https://t.co/yMwNrNHMYm
— Mohanlal (@Mohanlal) September 20, 2025
ऐसा है योगदान
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके मोहनलाल साढ़े चार दशकों से भी अधिक समय से दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. मलयालम से लेकर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों तक में उनका जलवा देखने को मिला है. मोहनलाल ने अपने करियर में 400 से अधिक किरदारों को जीवंत किया है और हर किरदार ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
मोहनलाल को उनके योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें पद्मश्री (2001) और पद्मभूषण (2019) पुरस्कार शामिल हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से लालजी कहते हैं. 2009 में मोहनलाल भारतीय फिल्म उद्योग में पहले अभिनेता बने, जिन्हें प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग
यह भी पढ़ें : Digital Navratri: डिजिटल दुर्गा पूजा; ऑनलाइन दर्शन से आरती तक Gen Z के बीच जोर पकड़ रहा है ऐसा ट्रेंड