
Miss World 2025: इस महीने के अंत में होने जा रही मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) प्रतियोगिता में दुनिया भर की प्रतिभागी हैदराबाद (Hyderabad) पहुंच चुकी हैं. जहां इस इवेंट की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है. बता दें, भारत में तीसरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जहां पिछले साल 2024 में मुंबई (Mumbai) में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु (Bengaluru) में हुआ था. इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि इस साल हो रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में पाकिस्तान (Pakistan) को जगह नहीं मिली है.
पाकिस्तान हुआ लिस्ट से आउट
एक तरफ तो भारत और पाकिस्तान में बहुत तनाव बढ़ चुका है. जहां युद्ध जैसी स्थिति दिखाई दे रही है. इस बीच मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद में होने जा रहा है. नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कुल 110 देशों की प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. लेकिन पाकिस्तान का नाम इसमें नहीं है. लेकिन इसका भारत पाक युद्ध से कुछ भी लेना-देना नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ज्यादातर इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेता है. पाकिस्तान की प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में बहुत काम हिस्सा लेती हैं. साल 2023 में एरिका रॉबिन ने पाकिस्तान की तरफ से इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था. उस समय काफी विरोध हुआ था और इस्लामिक देश भी प्रतिभागी के विरोध में आ गए थे. जहां कुछ लोगों ने इसको शर्मानाक भी बताया था. वहीं इस साल पाकिस्तान इस लिस्ट से बाहर हो चुका है.
नंदिनी गुप्ता करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
इस बार भारत का प्रतिनिधित्व साल 2023 मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता करने जा रही हैं. बता दें, नंदिनी गुप्ता कोटा की रहने वाली हैं और एक आम परिवार से हैं. इस बार भारत को नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड का खिताब दिला पाएंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन नंदनी गुप्ता इस खिताब को जीतने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहतीं. सोनू सूद भी इस प्रतियोगिता को जज करने जा रहे हैं. जहां बीते दिनों एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें: 'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी'... अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी