
Ayushree Malik With NDTV: मुंबई में बीते दिनों मिस दिवा 2024 ब्यूटी पेजेंट संपन्न हुआ. जिसमें दिल्ली की आयुश्री मलिक(Ayushree Malik) ने मिस दिवा 2024 (Miss Diva 2024) का खिताब अपने नाम किया. जहां अब आयुश्री मिस सुप्रानेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. जहां इस प्रतियोगिता में लगभग 70 देशों की सुंदरीयां हिस्सा लेंगी. आयुश्री मलिक ने NDTV से बात की और पेजेंट को लेकर काफी कुछ शेयर किया.
ब्यूटी पेजेंट के बारे में ये कहा
आयुश्री ने बात करते हुए कहा कि यह कॉन्टेस्ट बीते साल 2024 दिसंबर में शुरू हुआ था. लेकिन फिनाले आते-आते 2025 आ गया. इसलिए मुझे मिस दिवा 2024 टाइटल दिया गया है. क्योंकि यह कॉन्टेस्ट बीते साल शुरू हुआ था.
कैसा लग रहा है क्राउन पहने ?
आयुष श्री ने आगे बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है. उसका ग्लो आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं. मेरे सिर पर जो क्राउन सजा है, उसके लिए मैं तहे दिल से सबका धन्यवाद करती हूं.
'सपने पूरे करने में बहुत मुश्किलें आती हैं'
आयुश्री ने आगे बात करते हुए कहा कि जब आपको अपने सपने पूरे करना होता है, आपके जीवन में बहुत मुश्किलें आती हैं. आपको खुद पर बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है. मुझे काफी लंबे समय तक बहुत हेल्दी रेसिपी खाना पड़ा, जिससे मैं कैमरे के सामने हल्दी दिख सकूं. मुझे अपनी पर्सनालिटी पर भी बहुत काम करना पड़ा. क्योंकि आप खूबसूरत बाहर के साथ-साथ अंदर से भी होना चाहिए.
मिस सुप्रानेशनल 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
आयुष श्री ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं अब मिस सुप्रानेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करूंगी. मैं अब सिर्फ एक अकेली लड़की नहीं हूं, मेरे साथ और काफी लोगों के सपने जुड़े हुए हैं. इसलिए मैं बहुत गर्व के साथ भारत को सुप्रा नेशनल 2025 में प्रतिनिधित्व करूंगी. यह पेजेंट इस साल जून में पोलैंड में आयोजित होगा. जिसमें लगभग 70 देशों की लड़कियां हिस्सा लेंगी.
क्या बॉलीवुड में आएंगी आयुश्री ?
आयुश्री ने आगे बात करते हुए कहा कि यह जो मौका मुझे मिला है. वह हर किसी को नहीं मिलता. अगर मुझे बॉलीवुड में आने का मौका मिला और अगर मेरे अंदर इतना टैलेंट हुआ. अगर मुझे लगा कि मैं देश के लोगों को इंटरटेन कर सकती हूं तो बिल्कुल मैं जल्द बॉलीवुड में नजर आऊंगी.
ये भी पढ़े: 'छावा' ने रचा इतिहास, 25 दिनों में किया 700 करोड़ का आंकड़ा पार