
Bollywood News: मुंबई के होटल सहारा स्टार में 'सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2025' का आयोजन बड़े ही भव्य रूप में किया गया, जिसकी मेजबानी जानी-मानी समाजसेविका सीमा सिंह ने की, जिन्हें 'मदर ऑफ ऑर्फन्स' (अनाथों की मां) के नाम से जाना जाता है. इस विशेष आयोजन में विज्ञान, कला, समाज सेवा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अनेक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के राज्यपाल के उद्घाटन भाषण से हुई. उन्होंने उन लोगों की सराहना की जो चुपचाप लेकिन प्रभावी रूप से देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. इसके बाद भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक आशीष शेलार ने कहा कि भारत के निर्माण में नागरिकों की भागीदारी और नेतृत्व बहुत महत्वपूर्ण है.
सम्मानित हस्तियों में शामिल थे:
• पद्म भूषण डॉ. विजय भटकर – भारत में स्वदेशी सुपर कंप्यूटर के जनक
• पद्म श्री डॉ. शंकर महादेवन – मशहूर संगीतकार व गायक
• इम्तियाज अली – सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध निर्देशक
• पद्म भूषण अनुपम खेर – वरिष्ठ अभिनेता, निर्देशक और मोटिवेशनल स्पीकर (2004 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण)
• पद्म श्री विजेंदर सिंह – ओलंपिक विजेता मुक्केबाज और युवा प्रेरणा (2010 में पद्म श्री)
• पद्म श्री राहीबाई पोपरे – ‘बीज माता' के नाम से प्रसिद्ध, पारंपरिक बीजों को संरक्षित करने के लिए सम्मानित (2020)
• पद्म श्री पॉपटराव पवार – drought-affected गाँव हिरे बाजार को आदर्श ग्राम में बदलने वाले सरपंच (2020 में सम्मानित)
सीमा सिंह ने इस अवसर पर ये कहा
सीमा सिंह ने कहा कि यह मंच उन लोगों के लिए है जो बिना किसी शोहरत की चाहत के समाज को संवारते हैं. आज हम नाम नहीं, उनके प्रभाव को सम्मानित कर रहे हैं. उनकी संस्था मेघाश्रेय के माध्यम से सीमा सिंह ने एक ऐसा मंच बनाया है जो कला, विज्ञान, समाज सेवा और नवाचार को एक साथ जोड़ता है.
ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज ने दिया फिटनेस मंत्र, कहा- 'मेडिटेशन बहुत जरूरी है.. '