![ममता कुलकर्णी ने छोड़ा महामंडलेश्वर का पद, कहा-'मुझे कैलाश पर्वत..' ममता कुलकर्णी ने छोड़ा महामंडलेश्वर का पद, कहा-'मुझे कैलाश पर्वत..'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/oakooo2o_m1_625x300_10_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mamta Kulkarni Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni ) काफी समय से विरोध का शिकार हो रही हैं. बीते दिनों ममता कुलकर्णी कुंभ में सन्यासी बन गईं, जिसके बाद उनको किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किया गया. जिस कारण ममता कुलकर्णी को लगातार विरोध का सामना करना पड़ा. जहां बीते दिनों ममता को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया. हाल ही में ममता कुलकर्णी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्होंने अब खुद महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है.
ममता कुलकर्णी ने दिया इस्तीफा
हाल ही में ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं ममता नंद गिरी इस महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देती हूं. आज जो मेरे महामंडलेश्वर पद को लेकर दिक्कत हो रही है, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैं 25 साल से साध्वी हूं और साध्वी ही रहूंगी. मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ा, वरना बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है. लोगों की मुझे लेकर काफी कुछ प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं. मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनने से काफी लोगों को आपत्ति हो गई है, चाहे वह शंकराचार्य हो या कोई और हो. एक शंकराचार्य ने कहा है कि यह जो किन्नर अखाड़ा है. उसके बीच में ममता कुलकर्णी फंस गई है.
'मुझे कैलाश पर्वत पर जाने की जरूरत नहीं'
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि मुझे कैलाश पर्वत या गंगा मानसरोवर में जाने की जरूरत नहीं है. सारा ब्रह्मांड मेरे सामने है. मैंने 25 सालों से बहुत तपस्या की है. आज मेरे महामंडलेश्वर के होने से जिनको आपत्ति हो गई है. मैं उनके बारे में कम बोलूं तो सही रहेगा. इनको ब्रह्म विद्या और दूसरी चीजों का पता ही नहीं है. मैं उनके बारे में कुछ बोलना ही नहीं चाहती.
ये भी पढ़े: जब उदित नारायण ने अलका याग्निक को किया था किस, शर्मा गए थे कुमार सानू