विज्ञापन

‘महावतार नरसिम्हा’ ने बुधवार को किया 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन, इन फिल्मों को पछाड़ा

Mahavatar Narsimha: महावतार नरसिम्हा अपनी जबरदस्त रफ्तार बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. देशभर से इसे खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने बुधवार को किया 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन, इन फिल्मों को पछाड़ा
Mahavatar Narsimha

Mahavatar Narsimha: क्लीम प्रोडक्शंस की फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) जिसे होम्बले फिल्म्स लेकर आई है, इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक बन गई थी. यह फिल्म भारतीय सिनेमा को नया रूप देती है और बड़े पैमाने, आस्था और जोरदार कहानी को एक साथ आसान और अलग अंदाज में दिखाती है. महावतार यूनिवर्स की ये बड़ी शुरुआत एक दमदार फिल्म की तरह दिख रही है. सिनेमा में आने के साथ ही जोरदार माहौल बना, और इतनी भीड़ उमड़ी कि कमाई के आंकड़े लोगों के जोश को साफ दिखा रहे हैं. जब फिल्म की जबरदस्त कमाई चल ही रही है, तब इसने छठे दिन (बुधवार) हिंदी में 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. खास बात यह है कि इसने छह दिनों में पुष्पा: द राइज और कंतारा जैसी हिट फिल्मों के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

देशभर में खूब प्यार मिल रहा 

महावतार नरसिम्हा अपनी जबरदस्त रफ्तार बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. देशभर से इसे खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इस मुकाम के साथ ये धीरे-धीरे एक अलग ही तरह की ब्लॉकबस्टर बनती जा रही है. होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी. इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025), इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033) के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा.

आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती 

होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है. इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ चार और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप की 'निशांची' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, दिखी एक्शन, ड्रामा की झलक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close