
Shilpa Shetty and Raj Kundra: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. दोनों पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहले अपने वकील के जरिए ये इसको बेबुनियाद बता चुके हैं. इसी साल अगस्त में मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिल्पा और राज के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की धोखाघड़ी का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत जुहू के निवासी दीपक कोठारी ने दर्ज कराई. दीपक कोठारी लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं.
अधिकारी ने ये कहा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस इनकी ट्रैवल लॉग देख रही और लुक आउट नोटिस जारी किया है. धोखाधड़ी के समय के बीच दोनों कहां-कहां गए और पैसों का लेन-देन कहां-कहां हुआ, मुंबई पुलिस ने जानकारी निकाली. ऑडिटर ने कुछ संदेहजनक पाया है. इसलिए पूछताछ के लिए उन्हे बुलाया है. गणेश उत्सव के चलते उनसे पूछताछ हो नहीं पाई.

Photo Credit: taken from social media
दीपक कोठारी ने ये कहा
दीपक कोठारी ने कहा कि साल 2015 में राजेश आर्य नाम के एक व्यक्ति ने उनका परिचय शिल्पा और राज से कराया. कंपनी के प्रमुख शेयर धारक थे, आरोप है कि दोनों ने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा. लेकिन बाद में इसे निवेश के रूप में लेने की बात कही. शिल्पा और राज ने कोठारी को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ मासिक रिटर्न और मूलधन लौटाने का वादा किया था. अगर शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस काफी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. शिल्पा शेट्टी ज्यादातर रियलिटी शोज को जज करती हुई नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'बागी 4', जानें कैसी है फिल्म