विज्ञापन

फिर आ रही है तुलसी वीरानी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अगर इस सीरियल के फर्स्ट लुक की बात करें तो हाल ही में इसका फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शुरुआत एक होटल से होती है जहां एक परिवार होटल में बैठा होता है.

फिर आ रही है तुलसी वीरानी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
kyuki saas bhi kabhi bahu thi

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: इन दिनों पूर्व मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का नया शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सुर्खियों में चल रहा है. एक दौर था जब इस सीरियल का पहला पार्ट दर्शकों के बीच में आया था. उस समय तुलसी ने हर दर्शक के दिल में अपनी एक खास छाप छोड़ी थी और बहुत कम समय में यह शो सबसे हाईएस्ट टीआरपी का शो बन गया था. जहां हर घर में इस शो को देखा जाता था. अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिर से स्मृति ईरानी को छोटे पर्दे पर लेकर आ रही हैं. हाल ही में इस शो का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. जिसको देखने के बाद आम लोगों की उत्सुकता सीरियल को देखने के लिए और ज्यादा बढ़ गई है.

फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

अगर इस सीरियल के फर्स्ट लुक की बात करें तो हाल ही में इसका फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शुरुआत एक होटल से होती है जहां एक परिवार होटल में बैठा होता है. पीछे टीवी पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल सॉन्ग चल रहा होता है. जिसको सुनने के बाद एक महिला साल 2000 के दौर को याद करती है. फिर इस बात पर बहस होती है कि अब तुलसी वीरानी फिर से आएगी या नहीं? इसके बाद तुलसी यानी स्मृति ईरानी तुलसी में पानी देती हुई नजर आती है. साथ में ही इस सीरियल की रिलीज डेट भी रिलीज होती है.

कब से आएगा सीरियल ?

यह सीरियल इस महीने 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे से दर्शकों के बीच में आने वाला है. इसके अलावा आप इस सीरियल को हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. शो की तारीख रिलीज होने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अब यह जानने के लिए एक इच्छुक हैं कि एकता कपूर इस शो में नया क्या लेकर आ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि सीरियल में अमर उपाध्याय भी मिहिर वीरानी के किरदार में नजर आएंगे और इस सीरियल में पुरानी कास्ट में कौन-कौन नजर आएगा. यह समय आने पर ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना हुआ आउट, अजय देवगन का हुक स्टेप दर्शकों को आया पसंद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close