विज्ञापन

Exclusive: कविता कृष्णमूर्ति 8 फरवरी को कुंभ में देंगी प्रस्तुति, NDTV को बताई अपनी तैयारियां

Kavita Krishnamurthy With NDTV: कविता ने बात करते हुए कहा कि मैं कुंभ में अकेली परफॉर्म नहीं करूंगी. मेरे साथ मेरे पति भी परफॉर्म करने जा रहे हैं. मैं फर्स्ट हाफ में परफॉर्म करूंगी, सेकंड हाफ में मेरे पति परफॉर्म करने जा रहे हैं.

Exclusive: कविता कृष्णमूर्ति 8 फरवरी को कुंभ में देंगी प्रस्तुति, NDTV को बताई अपनी तैयारियां
Kavita Krishnamurthy With NDTV

Kavita Krishnamurthy With NDTV: एक तरफ प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ चल रहा है. जिसमें देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. बता दें, आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आने वाले दिनों में काफी बॉलीवुड सिंगर्स कुंभ में अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं. जिसमें सबसे पहले नाम सिंगर कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) का आता है. जो 8 फरवरी को कुंभ में अपनी एक प्रस्तुति देने जा रही हैं. जहां कविता ने NDTV से बात की और कुंभ से जुड़ी अपनी तैयारियों को लेकर काफी कुछ कहा.

कुंभ में करेंगी परफॉर्म 

कविता ने बात करते हुए कहा कि मैं कुंभ में अकेली परफॉर्म नहीं करूंगी. मेरे साथ मेरे पति भी परफॉर्म करने जा रहे हैं. मैं फर्स्ट हाफ में परफॉर्म करूंगी, सेकंड हाफ में मेरे पति परफॉर्म करने जा रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि हम कुंभ पहले से ही जाना चाह रहे थे. लेकिन इससे अच्छा क्या हो सकता है कि हम कुंभ में परफॉर्म भी करेंगे.

फिल्मी गाने भी गाएंगी कविता 

कविता ने आगे बात करते हुए कहा कि अगर मैं अपने परफॉर्मेंस की बात करूं तो कुंभ में आध्यात्मिक गाने तो गाऊंगी ही. इसके अलावा ऑडियंस कुछ फिल्मी गाने भी सुनने की डिमांड करती है तो मैं भजन के अलावा कुछ फिल्मी गाने भी गाऊंगी.

ये गाने हैं दिल के करीब 

कविता ने आगे बात करते हुए कहा कि जो मैं गाने गाती हूं, उनको मैं फिर से नहीं सुनती. क्योंकि मुझे बाद में यह महसूस होता है कि इस गाने में यह चीज होना था. अगर मैं अपने पसंदीदा गानों की बात को करूं तो उसमें फिल्म लव स्टोरी 1942, देवदास, मिस्टर इंडिया का गाना 'हवा हवाई', ये गाने मेरे दिल के करीब हैं.

गाना 'हवा हवाई' पहले आशा जी गाने वाली थीं

कविता ने आगे बात करते हुए कहा कि फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना 'हवा हवाई' पहले आशा भोसले गाने वाली थीं. क्योंकि यह एक चुलबुला गाना है. उसके बाद ऐसी स्थिति बनी कि फिर मैंने यह गाना गाया.

'पुराने गानों के रीमिक्स के खिलाफ हूं'

सिंगर ने आगे बात करते हुए कहा कि जो पुराने गानों के रीमिक्स बन रहे हैं, मैं उसके खिलाफ हूं. आप अपना खुद का गाना बनाओ ना, जिससे आने वाले 50 सालों बाद लोग आपके गानों का रीमिक्स बनाएं. मुझे पुराने गानों के रीमिक्स बिल्कुल पसंद नहीं हैं.

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर ये कहा 

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सिंगर ने कहा कि एक्टर के साथ बहुत गलत हुआ. आप इन लोगों को पर्दे पर देखते हैं. ये लोग ऑडियंस को कितनी खुशियां बांटते हैं और ऐसे लोगों को जाकर आप अटैक कर रहे हैं. जिनको देखकर लोग स्क्रीन पर पैसे फेंकते हैं, मैं बहुत दुखी हूं.

ये भी पढ़ें : सैफ के पटौदी परिवार को बड़ा झटका, भोपाल में 15 हजार करोड़ की संपत्ति खतरे में आई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close