
IIFA Awards 2025: बीते दिन जयपुर (Jaipur) में आईफा अवार्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) आयोजित हुआ. जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटीज शामिल हुए. लेकिन इस अवार्ड्स शो में सबसे ज्यादा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सुर्खियां बटोरीं. बीते दिनों इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें काफी सालों बाद ये दोनों एक दूसरे के साथ बात करते हुए नजर आए. इसके अलावा अवॉर्ड्स शो में एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर (Raj Kapoor) को उनके सुपर हिट गानों पर ट्रिब्यूट दिया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है.
करीना कपूर ने दिया डांस परफॉर्मेंस
एक्ट्रेस करीना कपूर ने आइफा अवॉर्ड्स में अपने दादा और एक्टर राज कपूर को ट्रिब्यूट दिया. जहां वह अपने दादा के सुपरहिट गानों पर थिरकती हुई नजर आईं. बता दें, उन्होंने मेरा जूता है जापानी, प्यार हुआ इकरार हुआ जैसे सुपरहिट गानों पर डांस परफॉर्मेंस दिया. जहां करीना कपूर, राज कपूर के गेटअप में नजर आईं. आईफा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हमें अपने सिल्वर जुबली समारोह के लिए राज कपूर को दी गई खूबसूरत श्रद्धांजलि से सचमुच प्यार हो गया है. इस अवार्ड्स शो के पहले करीना कपूर ने ट्रिब्यूट को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि यह मेरे दिल के काफी करीब है.
शाहिद कपूर ने भी दिया डांस परफॉर्मेंस
इस अवार्ड्स शो में काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपना डांस परफॉर्मेंस दिया. लेकिन उसमें शाहिद कपूर ने सभी का दिल जीत लिया. शाहिद कपूर ने 'मौजा ही मौजा' और 'भसड़ मचा' जैसे हिट गानों पर अपना डांस परफॉर्मेंस दिया. इससे पहले शाहिद और करीना यूनियन को लेकर सुर्खियों में बने रहे. ये एक दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़े: Harsha Richhariya Exclusive: 'मुझे महामंडलेश्वर बनने का ऑफर मिला', बताया शादी का प्लान