
Kareena Kapoor: उत्तर भारत में इन दिनों नदियां उफान पर हैं और बाढ़ तबाही मचा रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चिंता व्यक्त की है और लोगों से उनकी मदद करने का अनुरोध किया है. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पीड़ितों के लिए काफी कुछ कहा है. आखिर उन्होंने क्या कहा है, आपको बताते हैं.
करीना कपूर ने ये कहा
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी प्रार्थनाएं उत्तर भारत में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. ईश्वर आपको जल्द से जल्द राहत और शक्ति प्रदान करें. बाढ़ ने कई लोगों की जान ले ली है, घर उजड़ गए हैं और जीविका छीन गई है. इसलिए मैं सक्षम लोगों से अपील करती हूं कि राहत कोष में जितना हो सके, दान करें. कृपया विश्वसनीय राहत कौशल का समर्थन करें और मदद करने में जुटे स्थानीय लोगों का साथ दें. एक्ट्रेस ने अगली पोस्ट में हेल्पलाइन नंबर्स की एक लिस्ट भी शेयर की है.
इन एक्टर्स ने भी किया आग्रह
बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं पंजाब के साथ हूं, इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है. हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे. अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया संदेश भेजें. हम आपकी हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब मेरी आत्मा है, चाहे सब कुछ चला जाए. मैं पीछे नहीं हटूंगा, हम पंजाबी हैं और हम हार नहीं मानते.
यह भी पढ़ें : सुहाना खान की अलीबाग जमीन को लेकर हुआ विवाद, बिना अनुमति के खरीदी प्रोपर्टी