
Kantara: Chapter 1 Latest: फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही बल्कि एक खास और सम्मानित पहचान भी हासिल कर चुकी है. यही वजह है कि फिल्म पूरे भारत में लोगों के बीच खूब पसंद किए जाने के साथ सराही जा रही है. इन सब के बीच अब खबर आई है कि इसे राष्ट्रपति भवन में दिखाया गया, जो पूरी टीम के लिए गर्व का पल था.
राष्ट्रपति भवन में दिखाई गई
5 अक्टूबर रविवार को फिल्म कांतारा चैप्टर 1 राष्ट्रपति भवन में दिखाई गई. इस मौके पर राइटर-डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी, एक्ट्रेस रुक्मिणी वासंत और प्रोड्यूसर चालुवे गौड़ा मौजूद रहे. कहना होगा कि यह खास स्क्रीनिंग फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है. फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने बहुत पसंद किया है. कई लोगों ने इसे एक शानदार फिल्म और बेहतरीन काम बताया है, जिसमें पुरानी कहानियों, लोककथाओं, भावनाओं और तकनीक का बड़ी खूबसूरती से और आसानी से इस्तेमाल किया गया है. इसकी जड़ों से जुड़ी कहानी, एक्टिंग एक्टिंग और खूबसूरत विजुअल्स ने दर्शकों के दिल को छू लिया है. 'कांतारा चैप्टर 1' बड़े शहरों में लगातार थियेटर की तरफ दर्शकों को आकर्षित कर रही है.
लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष
फिल्म में इसकी पुरानी कहानियां, पुराने झगड़े और खास घटनाएं दिखाई गई हैं. यहां लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष की कहानी है, जो सीधे धरती से जुड़ी है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने इस कहानी को जीता-जागता बना दिया है. इस फिल्म को विजय किरगंदुर ने हॉम्बाले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अरविंद एस. कश्यप की सिनेमेटोग्राफी हैं.
ये भी पढ़ें: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 4 दिनों में किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार