
Kantara: Chapter 1: बीते दिनों सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें सबसे पहले नाम फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) का आता है. दूसरी तरफ वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का नाम आता है. बता दें, जब से इन दोनों फिल्मों का ट्रेलर आया था, तब से फैंस इन फिल्मों को देखने के लिए काफी बेताब थे. चलिए हम आपको बताते हैं कि अभी तक इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
'कांतारा' का कलेक्शन
'कांतारा चैप्टर 1' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें संस्कृति, आस्था और लोककथाएं दिखाई गई हैं. ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में काफी शानदार एक्टिंग की है. फैंस को उनका काम काफी पसंद आ रहा है. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन 45.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म ने 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरीके से फिल्म ने 4 दिनों में 223.25 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 308 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसी देशों में भी पसंद किया जा रहा है.
वरुण धवन की फिल्म का कलेक्शन
अगर वरुण धवन की इस फिल्म की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये और रविवार को 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 30 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म को ज्यादातर युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है.
ये भी पढ़ें: जानें निखिल द्विवेदी की फिल्म 'बंदर' के दिलचस्प टाइटल के पीछे की कहानी