
Kantara: Chapter 1: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कंतारा (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. पहले इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया गया. जहां फिल्म के शानदार रिव्यू के बाद फिल्म को नॉर्थ जोन में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म में ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग ने हर दर्शक का दिल जीत लिया था. इसके बाद दर्शक इस फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते महीनो में इस फिल्म के वीडियो के साथ अनाउंसमेंट हुआ था. जिसको देखने के बाद दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए.
रिलीज डेट आई सामने
मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें एक्टर बहुत ही भयानक अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके एक हाथ में ढाल और दूसरे में एक हथियार दिख रहा है. इसके अलावा उनका रौद्र रूप देखकर दर्शक यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि इस फिल्म में अब नया क्या दिखाने वाला है. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां फैंस का इंतजार बस कुछ महीनो का ही बचा हुआ है.
ऋषभ शेट्टी का वर्कफ्रंट
अगर ऋषभ शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कंतारा: चैप्टर 1 के अलावा फिल्म जय हनुमान में भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है. इन फिल्मों के अलावा ऋषभ और काफी कन्नड़ फिल्मों पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर इस साल करीब 6 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं. ऋषभ शेट्टी को फिल्म कंतारा से पॉपुलैरिटी मिली है.
ये भी पढ़ें: R.S. Prasanna Exclusive: क्या 'ऑस्कर' के लिए जा रही 'सितारे जमीन पर', डायरेक्टर का बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर-नीतू कपूर से लेकर रोहित सराफ-अनीता सराफ तक: बॉलीवुड के मां-बेटे की जोड़ियां