विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, ये फिल्में और सीरीज हो रही हैं रिलीज

Films And Series On OTT: पंजाब के रॉकस्टार और एक्टर दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है. यह फिल्म 20 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी.

इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, ये फिल्में और सीरीज हो रही हैं रिलीज
films and series on ott

Films And Series On OTT: जून का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस महीने सिनेमाघरों में काफी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म का नाम शामिल है. दूसरी तरफ आने वाले दिनों में काजोल (Kajol) की फिल्म मां (Maa) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही हैं. उनको आप अपने घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

डिटेक्टिव शेरदिल

पंजाब के रॉकस्टार और एक्टर दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है. यह फिल्म 20 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. दिलजीत इन दिनों फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दिलजीत पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं. जहां हिंदी भाषी जोन में भी उन्होंने अपने अच्छे फैंस बना लिए हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3

कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो का सीजन 3 आने वाली 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसके पिछले दो सीजन्स हिट रहे थे. बता दें, इस सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को प्रमोट करने के लिए आएंगे. जहां वह आमिर खान के बारे में भी काफी हंसी मजाक करेंगे. जिसका टीजर अभी बीते दिनों सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है.

एस 

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी. इस फिल्म में विजय के साथ योगी बाबू अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी की यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. यह फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म 20 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में साल 2001 में संसद में हुए हमले के बारे में बताया गया है.

ये भी पढ़े: इस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती हैं मोनालिसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close