Jackie Shroff Tribute: हिंदी सिनेमा के जाने-माने चेहरे अशोक कुमार (Ashok Kumar) की जन्म तिथि और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की पुण्यतिथि सोमवार यानी आज है. इस मौके पर उनके चाहने वाले उनको याद कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने इस मौके पर दोनों को याद किया है. जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर पहली स्टोरी में अशोक कुमार की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की और लिखा है कि अशोक कुमार जी को उनकी जयंती पर सादर नमन. हम उन्हें सम्मान के साथ याद करते हैं.
किशोर कुमार के बारे में ये कहा
दूसरी स्टोरी में उन्होंने किशोर कुमार के गाने का वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें किशोर अपनी सुंदर आवाज में गाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा है कि किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से याद कर रहे हैं. बता दें, अशोक कुमार का असली नाम कुमुद लाल गांगुली था. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1936 में फिल्म जीवन भैया से की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काफी यादगार किरदार निभाए. जहां उनकी फिल्म किस्मत जो कि साल 1943 में रिलीज हुई थी, फिल्म ने एक नया इतिहास रचा था. यह भारतीय सिनेमा की वह फिल्म बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में अशोक कुमार ने एंटी-हीरो का किरदार निभाया था और इस फिल्म से अशोक कुमार रातों-रात स्टार बन गए थे.
निर्देशन भी किया
अगर किशोर कुमार की बात करें तो उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था. वह बहुत शानदार कलाकार थे. उनके बड़े भाई अशोक कुमार की वजह से ही उनका फिल्मों की तरह रुझान बड़ा. किशोर ने 1946 में फिल्म शिकारी से एक्टिंग की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी गायकी ने उनको एक अलग ही पहचान दिलाई थी. उन्होंने एक गायक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में हर क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई.
यह भी पढ़ें : Exclusive: 'कांतारा: चप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने गुलशन देवैय को क्यों किया कास्ट? एक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा