विज्ञापन

हिमेश रेशमिया का प्राइम वीडियो की 'हेड्स ऑफ स्टेट' रिव्यू देख टूट पड़ा इंटरनेट

Himesh Reshammiya Latest: ‘रिव्यूज-ए-रेशमिया’ के एक जबरदस्त फनी सेगमेंट में हिमेश रेशमिया ने सिर्फ फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का रिव्यू नहीं किया, बल्कि पूरे अंदाज को बना दिया एक सिनेमाई सुरूर. पैपराजी से घिरे हुए, अपने क्लासिक स्टाइल में हिमेश ने फिल्म पर ऐसा कमेंट्री किया कि देखने वाले हंसी से लोटपोट हो जाएं.

हिमेश रेशमिया का प्राइम वीडियो की 'हेड्स ऑफ स्टेट' रिव्यू देख टूट पड़ा इंटरनेट
Himesh Reshammiya

Himesh Reshammiya Latest:  हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अब तक कई हिट गाने, कैची ट्यून्स और मीम बनाने लायक मोमेंट्स दिए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने नए वीडियो से इंटरनेट ही हिला दिया. इस फनी वीडियो में प्राइम वीडियो (Prime Video) की आने वाली फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State) को मिला है, इंडिया के रॉकस्टार का तगड़ा अप्रूवल. इस एक्शन-कॉमेडी में जॉन सीना बने हैं अमेरिका के प्रेसिडेंट विल डे‍र‍िंगर, और इद्रिस एल्बा निभा रहे हैं ब्रिटिश पीएम सैम क्लार्क का किरदार दोनों के बीच चल रही है एक मजेदार तकरार. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
 

फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन

‘रिव्यूज-ए-रेशमिया' के एक जबरदस्त फनी सेगमेंट में हिमेश रेशमिया ने सिर्फ फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का रिव्यू नहीं किया, बल्कि पूरे अंदाज को बना दिया एक सिनेमाई सुरूर. पैपराजी से घिरे हुए, अपने क्लासिक स्टाइल में हिमेश ने फिल्म पर ऐसा कमेंट्री किया कि देखने वाले हंसी से लोटपोट हो जाएं. इस मजेदार रिव्यू में वो कभी एक लाइन में तगड़ी पंचलाइन मारते हैं, तो कभी बात करते-करते गाने लगते हैं. उन्होंने फिल्म को बताया ‘एक्शन मिक्सटेप' जिसमें भर-भर के हैं ‘सीटी बजाने लायक मोमेंट्स'. अपने अंदर के पॉपस्टार को बाहर लाते हुए हिमेश रेशमिया ने अपने आइकोनिक गाने ‘आशिक बनाया आपने' की तान छेड़ दी वो भी जॉन सीना और इद्रिस एल्बा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए. साथ ही प्रियंका चोपड़ा जोनस के ‘देसी तड़के' को भी उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. क्योंकि फिल्म में मिलने वाला है बिना फिल्टर वाला पागलपन, ड्रामा और कॉमेडी तो रिव्यूज-ए-रेशमिया ने भी उसी एनर्जी में फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर डाला. अब ऑडियंस भी पूरी तरह तैयार है इस नए एक्शन धमाके को देखने के लिए.

इस दिन होगी रिलीज

हेड्स ऑफ स्टेट में तब हड़कंप मच जाता है जब एयर फोर्स वन दुश्मन की जमीन पर गिरा दी जाती है. इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और अमेरिका के प्रेसिडेंट खुद को भागते हुए पाते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाती हैं. MI6 एजेंट नोएल बिसे, जिसका दमदार रोल प्रियंका चोपड़ा जोनस निभा रही हैं. ये तिकड़ी मिलकर एक ऐसे ग्लोबल षड्यंत्र को रोकने की कोशिश करती है, जो पूरी दुनिया की आजादी के लिए खतरा बन चुका है. हेड्स ऑफ स्टेट 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: हर साल सेना जिन शहीदों को देती है सलामी, अब उनकी कहानी कहेगी फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close