Haq Latest Collection: बॉलीवुड में कुछ ही ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से खुद के लिए एक अलग मुकाम बनाया है. यामी गौतम (Yami Gautam) निस्संदेह उनमें से एक हैं. कहा जा सकता है कि उन्होंने हर बार स्क्रीन पर आकर खुद को साबित किया है. वर्षों में हमने उनके कई यादगार प्रदर्शन देखे हैं और अब वह हक (Haq) में एक बार फिर एक दमदार भूमिका के साथ लौटी हैं. आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है और यामी गौतम धर एक बार फिर यह साबित करती हैं कि वह प्रभावशाली कलाकार हैं और जैसा कि अब दुनिया देख रही है.
फिल्म का अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो हक ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. जिसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल दिखाई दिया. फिल्म ने दूसरे दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है. अगर फिल्म के अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 8.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है.
कोर्टरूम ड्रामा
इस कोर्टरूम ड्रामा में यामी का अभिनय अलग ही स्तर का है. शाजिया बानो के किरदार में वह सशक्त, निडर और प्रभावशाली नजर आती हैं. उन्हें स्क्रीन पर देखना एक अनुभव है, क्योंकि वह इतने गहन किरदार को सहजता से निभाते हुए भावनात्मक गहराई को बनाए रखती हैं. यह कहना बिल्कुल सही होगा कि वह जो कर दिखाती हैं, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता. आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने के बाद, यामी एक बार फिर एक महत्वपूर्ण फिल्म को अपने कंधों पर उठाती हैं और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करती हैं. यह उनके समर्पण और मेहनत का सबूत है और उनका काम किसी भी शब्द से ज्यादा बोलता है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस दिव्या दत्ता पहुंचीं महाकाल की शरण में, कहा- 'आध्यात्मिक नगरी..'