
Coolie Public review: रजनीकांत (Rajinikanth) और नागार्जुन (Nagarjuna) की एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली (Coolie) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का काफी समय से अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा था. सुबह से ही सिनेमाघरों में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है. दर्शक भी फिल्म देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आखिर फैंस फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं, आपको बताते हैं.
फैंस ने ये कहा
फिल्म के रिलीज होने के बाद में एक्टर के फैंस अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक दर्शक ने कहा कि फिल्म अच्छी है, फर्स्ट हाफ काफी अच्छा था और फिल्म का प्रेजेंटेशन भी काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है. वहीं रजनीकांत और बाकी एक्टर्स का प्रेजेंटेशन भी अच्छा था. दूसरे पार्ट के लिए तो मैं यही कहूंगा कि उपेंद्र और आमिर खान थे, उनको देखकर तो हम वैसे ही निश्चित हो गए थे. फिल्म देखकर लग रहा है कि हम कुछ अच्छा देख कर आए हैं.
नागार्जुन का नेगेटिव रोल
एक दर्शक ने नागार्जुन के निगेटिव रोल को लेकर कहा कि ठीक था, हां थोड़ा और अच्छा हो सकता था. लेकिन एक दर्शक के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया है. ऐसे में उनका किरदार बहुत अच्छा है. अनिरुद्ध तो हमेशा ही मजेदार म्यूजिक बनाते हैं. उनका वह कु-कुली गाना भी काफी शानदार था. एक और दर्शक ने कहा कि फिल्म बहुत बढ़िया थी. हमेशा की तरह थलाइवा ने अपने एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस किया है. गाने भी बहुत अच्छे थे. आमिर खान का काम भी बहुत अच्छा लगा. वही एक और ने लिखा है कि बहुत दिनों बाद कोई फिल्म इतने अच्छे तरीके से देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस की लंबी छुट्टी में देखें 'कोर्ट कचहरी' से लेकर 'वॉर 2' जैसी 5 धमाकेदार टाइटल्स