
Ganesh Acharya With NDTV: बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम हर किसी के जुबान पर रहता है. उन्होंने काफी सुपरहिट फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है. जहां उन्होंने बॉलीवुड के सभी दिग्गज एक्टर्स को फ्लोर्स पर नचाया है. गणेश आचार्य एक कोरियोग्राफर के अलावा फिल्म मेकर और एक्टर भी हैं. इन दिनों गणेश अपनी फिल्म पिंटू की पप्पी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है. गणेश आचार्य ने NDTV से बात की और अपने फिल्मी एक्सपीरियंस को लेकर काफी कुछ कहा.
फैट टू फिट
गणेश आचार्य ने अपने वजन कम करने को लेकर बताया कि हर किसी को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. एक उम्र ऐसी भी आती है जब आपको आपके शरीर पर ध्यान देना पड़ता है. क्योंकि जब आपकी उम्र बढ़ती है तब काफी सारी शरीर में दिक्कतें आने लगती हैं. इसलिए मैंने अपने शरीर पर ध्यान देना शुरू किया और आज आप मुझे फिट कह रहे हैं.
एक्टिंग की तरफ रुख
गणेश ने अपनी फिल्म पिंटू की पप्पी में अपने किरदार को लेकर कहा कि मुझे एक्टिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं है. लेकिन फिल्म में लीड एक्टर के मामा का किरदार था जो कोई बड़ा एक्टर करने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए यह किरदार मेरे पास आ गया. इससे पहले मैं काफी फिल्मों के लिए मना कर चुका हूं. मुझे काफी साउथ की फिल्में भी ऑफर हुईं, लेकिन मैंने करने से मना कर दिया.
क्या गणेश आचार्य किसिंग सीन्स करेंगे ?
गणेश आचार्य ने आगे कहा कि जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह फिल्म मुझे अचानक मिल गई. क्योंकि इस फिल्म को मेरी वाइफ ने प्रोड्यूस किया है. अगर कोई मुझसे कहे कि फिल्म में आप किसिंग सीन कर लो तो मैं बिल्कुल मना कर दूंगा. क्योंकि मैं आगे प्रोडक्शन में अपना करियर देख रहा हूं.
क्या किसिंग सींस ऑफर हुए ?
गणेश आचार्य ने आगे कहा कि मैं एक फैमिली वाला आदमी हूं. मैंने जितने भी गानों की कोरियोग्राफी की है, चाहे चिकली चमेली की बात करूं या दूसरे गानों की बात करूं. किसी में आपको अश्लीलता नहीं दिखेगी. इसके अलावा मैं इतना कहूंगा कि मुझे अभी तक इस तरीके के सींस ऑफर नहीं हुए.
शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर के बारे में ये कहा
गणेश आचार्य ने आगे कहा कि मैंने शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर के साथ सबसे ज्यादा काम किया है. ये काफी अच्छी डांसर हैं. इनके अलावा और तमाम एक्ट्रेस हैं, लेकिन इनका नाम सबसे पहले याद आता है.
श्रीलीला के बारे में ये कहा
गणेश ने आगे बात करते हुए कहा कि साउथ इंडस्ट्री में सभी एक्ट्रेस काफी अच्छा डांस करती हैं. अगर मैं श्रीलीला की बात करूं तो वह शानदार डांसर हैं. उनको डांस का बहुत अच्छा नॉलेज है. उनकी हिंदी भी काफी अच्छी है.
यह भी पढ़ें : 'Jaat' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर एक्शन अवतार में नजर आए सनी देओल