Game Changer: साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रामचरण (Ramcharan) अपनी आने वाले फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था, तब से एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे. अब एक्टर के चाहने वालों का इंतजाम खत्म हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें रामचरण एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर हुआ रिलीज
रामचरण की फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर फाइनली दर्शकों के सामने आ गया है. एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर से यह तो साफ हो गया है कि रामचरण फिल्म में डबल रोल कर रहे हैं. ट्रेलर में रामचरण पहले तो एक नेता के किरदार में नजर आते हैं, फिर वह आईएएस अफसर का किरदार निभाते हुए दिखते हैं. ट्रेलर में आपको रामचरण के जबरदस्त एक्शन सीन भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. जहां उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
कियारा आडवाणी भी आएंगी नजर
फिल्म में रामचरण के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आने वाली हैं. जहां ट्रेलर में रामचरण और कियारा की केमिस्ट्री बहुत गजब की लग रही है. जहां कियारा ट्रेलर में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. यह फिल्म आने वाली 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि रामचरण और कियारा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल मचा पाती है या नहीं. इसका इंतजार आपको फिल्म के रिलीज होने तक करना होगा.
यह भी पढ़ें : Bollywood News: साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्में, ओटीटी पर हो रही हैं स्ट्रीम