विज्ञापन

2026 में 'द पैराडाइज' से लेकर 'टॉक्सिक' तक मचाएंगी धमाल

Fims In 2026: प्रभास स्टारर फौजी एक भव्य तेलुगू पीरियड वॉर ड्रामा है, जो 1940 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि में एक सोल्जर की जर्नी को दर्शाती है. सीता रामम फेम हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिकाओं में हैं.

2026 में 'द पैराडाइज' से लेकर 'टॉक्सिक' तक मचाएंगी धमाल
bollywood news

Fims In 2026: बीते कुछ वर्षों में पैन-इंडिया फिल्मों ने भारतीय सिनेमा की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है. अब भाषा की सीमाएं टूट चुकी हैं और दमदार कहानियां देशभर के दर्शकों तक पहुंच रही हैं. जैसे ही हम 2026 की ओर बढ़ रहे हैं, थिएटर्स में एक से बढ़कर एक एक्शन, थ्रिलर, स्पोर्ट्स ड्रामा, फैंटेसी और पीरियड फिल्मों की लाइन-अप तैयार है. बड़े सुपरस्टार्स, मेगा बजट और विज़नरी डायरेक्टर्स के साथ आने वाली ये फिल्में साल 2026 को सिनेमा प्रेमियों के लिए खास बनाने वाली हैं. आइए नजर डालते हैं 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित पैन-इंडिया फिल्मों पर.

फौजी

प्रभास स्टारर फौजी एक भव्य तेलुगू पीरियड वॉर ड्रामा है, जो 1940 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि में एक सोल्जर की जर्नी को दर्शाती है. सीता रामम फेम हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिकाओं में हैं. लंबे समय से चर्चा में बनी फौजी इसी साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

टॉक्सिक

टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन-थ्रिलर है, जिसकी कहानी 1980 के दशक के गोवा में पनपते एक खतरनाक ड्रग कार्टेल के इर्द-गिर्द घूमती है. यश इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में शूट की गई है, जिसमें यश को-राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

ड्रैगन

जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की जोड़ी ड्रैगन के साथ पैन-इंडिया सिनेमा को एक नया एक्शन एपिक देने जा रही है. फिल्म में अनिल कपूर मुख्य विलेन के रूप में दिखाई देंगे, जबकि रुक्मिणी वसंत फीमेल लीड हैं. इसके अलावा टोविनो थॉमस और बिजू मेनन भी अहम भूमिकाओं में हैं. 1969 में सेट यह पीरियड ड्रामा भारत के गोल्डन ट्रायंगल, चीन और भूटान की सीमाओं के बैकड्रॉप पर एक इमोशनल और पावरफुल कहानी पेश करता है.

जेलर 2

रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर का सीक्वल जेलर 2 भी 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं। अनिरुद्ध रविचंदर म्यूज़िक के लिए लौट रहे हैं और रम्या कृष्णन भी अपने पुराने किरदार में नज़र आएंगी। जेलर 2 साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

पेड्डी

राम चरण स्टारर पेड्डी एक तेलुगु एक्शन-ड्रामा है, जिसमें जान्हवी कपूर, विजय सेतुपति और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में हैं. 1980 के दशक के ग्रामीण आंध्र प्रदेश में सेट यह कहानी एक ऐसे युवक की है, जो खेल के जरिए अपनी कम्युनिटी को एकजुट करता है और एक ताकतवर दुश्मन के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ता है. बुच्ची बाबू सना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

द पैराडाइज

नेचुरल स्टार नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म द पैराडाइज एक दमदार पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा है. सोनाली कुलकर्णी और मोहन बाबू भी इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं. 1980 के दशक के सिकंदराबाद में सेट यह फिल्म एक हाशिए पर रहने वाली जनजाति की कहानी दिखाती है, जो भेदभाव और नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष करती है. द पैराडाइज 26 मार्च 2026 को आठ भाषाओं में रिलीज होगी.

लव इंश्योरेंस कंपनी

लव इंश्योरेंस कंपनी (LIK) एक तमिल रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे विग्नेश शिवन ने डायरेक्ट किया है. प्रदीप रंगनाथन और कृति शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे. रोमांस और फैंटेसी का अनोखा कॉम्बिनेशन दिखाती यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है, जो सच्चे प्यार की तलाश में 2035 तक का सफर करता है. अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूज़िक फिल्म को यंग और फ्रेश टच देता है.

मायसा

रश्मिका मंदाना स्टारर मायसा एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जो ट्राइबल इलाकों की पृष्ठभूमि में सेट है. यह फिल्म एक निडर महिला की कहानी कहती है, जो अपने अतीत से जुड़े एक डरावने सवाल का जवाब ढूंढने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. रवींद्र पुल्ले के निर्देशन में बनी यह फिल्म दमदार विज़ुअल्स और इंटेंस स्टोरीटेलिंग का वादा करती है.

स्वयंभू

निखिल सिद्धार्थ और संयुक्ता स्टारर स्वयंभू एक ग्रैंड फैंटेसी-ड्रामा थ्रिलर है, जो एक ऐसे सम्राट की गाथा दिखाती है जिसने इतिहास में स्वर्णिम युग की नींव रखी थी. भारत कृष्णमाचारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय विरासत और गौरव को सेलिब्रेट करती है. स्वयंभू 13 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के अवसर पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

नागबंधम – द सेक्रेट ट्रेजर

विराट कर्रना और नब्हा नटेश स्टारर नागबंधम – द सेक्रेट ट्रेजर भारत के प्राचीन विष्णु मंदिरों और नागबंधम की रहस्यमयी परंपराओं को एक्सप्लोर करती है. छिपे हुए रहस्यों, आध्यात्मिक मान्यताओं और पवित्र रीति-रिवाजों से जुड़ी यह फिल्म दर्शकों को एक अनदेखी दुनिया से रूबरू कराएगी. अभिषेक नामा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस गर्मियों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी ने 'डावोस 2026' में भारत का जेंडर इक्विटी एजेंडा किया पेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close