विज्ञापन

स्मृति ईरानी ने 'डावोस 2026' में भारत का जेंडर इक्विटी एजेंडा किया पेश

Smriti Irani Latest: स्मृति ईरानी भारत की सबसे ताकतवर और असरदार आवाजों में से एक हैं, चाहे एंटरटेनमेंट हो, पब्लिक लाइफ या ग्लोबल स्टेज. बहुत कम ही लोग इतने रेंज और इंटेंसिटी के साथ अपनी यात्रा को दिखा पाते हैं.

स्मृति ईरानी ने 'डावोस 2026' में भारत का जेंडर इक्विटी एजेंडा किया पेश
bollywood news

Smriti Irani Latest: 25 साल बाद क्योंकी… के साथ भारतीय टीवी में अपना ऐतिहासिक कमबैक कर सुर्खियां पैदा करने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री और अलायंस फॉर ग्लोबल गुड: जेंडर इक्विटी एंड इक्वालिटी की फाउंडर और चेयरपर्सन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अब वर्ल्ड स्टेज पर भी अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने वी लीड लाउंज में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम वीक, डावोस 2026 में हिस्सा लेकर भारत की बढ़ती लीडरशिप को शामिल, समानता और सोशल इम्पैक्ट के मुद्दों पर मजबूती से पेश किया है. साथ ही उन्होंने अपने अलायंस के तीन साल पूरे होने का जश्न भी मनाया, जिसमें ग्लोबल कमिटमेंट्स को निचले स्तर पर असरदार रूप में बदला गया है.

पब्लिक लाइफ या ग्लोबल स्टेज

स्मृति ईरानी भारत की सबसे ताकतवर और असरदार आवाजों में से एक हैं, चाहे एंटरटेनमेंट हो, पब्लिक लाइफ या ग्लोबल स्टेज. बहुत कम ही लोग इतने रेंज और इंटेंसिटी के साथ अपनी यात्रा को दिखा पाते हैं. टीवी स्क्रीन से लेकर पॉलिसी टेबल तक, वह हमेशा वहां मौजूद रहती हैं. जहां असली बातचीत होती है और असर पैदा होता है. क्योंकी 2.0 के साथ उनका टीवी पर कमबैक सिर्फ एक वापसी नहीं था, बल्कि एक ऐतिहासिक पल बन गया, जिसने उनकी ये खासियत साबित की कि वह पॉप कल्चर और लीडरशिप के बीच सहजता से कदम रख सकती हैं.

चेंजमेकर के साथ

वह यही खासियत एंटरटेनमेंट से बाहर अपने काम में भी दिखाती हैं. डावोस के पहले दिन उन्होंने ग्लोबल लीडर्स, पॉलिसीमेकर और चेंजमेकर के साथ गहराई से बातचीत की. स्ट्रैटेजिक लीडरशिप इन द बायो-रिवॉल्यूशन: वीमेन पॉवरिंग इनोवेशन एंड ग्लोबल सॉल्यूशंस सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल बायो-रिवॉल्यूशन हमेशा एविडेंस-बेस्ड पॉलिसी और बराबरी की भागीदारी पर ही आधारित होना चाहिए. #WEF2026 के मार्केट-माइंडेड, मिशन-ड्रिवन राउंडटेबल में उन्होंने सोशल एंटरप्राइजेज को सस्टेनेबल तरीके से बढ़ाने पर गहन बातचीत की, उसके बाद उन्होंने मोबिलाइजिंग लीडरशिप एंड मल्टीस्टेकहोल्डर एक्शन फॉर क्लीन एयर सत्र में भी अपनी बात रखी. इन बैठकों के कुछ पल बाद में उनके ऑफिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे डावोस 2026 में उनके पहले दिन की प्रभावशाली मौजूदगी की झलक देखने को मिली.

यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला ने अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन से इंटरनेट पर मचाया तहलका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close