विज्ञापन

स्टूडेंट से सोल्जर तक: वरुण धवन का पूरा जॉनर शिफ्ट

Varun Dhawan Latest: स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने उन्हें जबरदस्त विजिबिलिटी दी. कॉलेज स्टूडेंट के रोल में वरुण का फोकस एनर्जी, डांस और लीडिंग मैन वाली अपील पर था. उन्होंने दिखा दिया कि वो कमर्शियल हिंदी सिनेमा की भाषा अच्छे से समझते हैं. सबसे बड़ी बात उन्होंने न्यू-एज चार्मिंग यंग हीरो की एक मजबूत छवि बना दी.

स्टूडेंट से सोल्जर तक: वरुण धवन का पूरा जॉनर शिफ्ट
bollywood news

Varun Dhawan Latest: जब वरुण धवन (Varun Dhawan) पहली बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) में स्क्रीन पर आए, तो ऐसा लगा जैसे एक रेडीमेड स्टार एंट्री कर चुका हो. फिट बॉडी, कॉन्फिडेंस, डांस, रोमांस और स्वैग, फिल्म को जितनी ग्लॉसी और एस्पिरेशनल एनर्जी चाहिए थी, वरुण ने वही दिया. उस वक्त लग रहा था कि उनका करियर एक तय रास्ते पर चलेगा, हिट गाने, बड़े बैनर और सेफ चॉइसेज. लेकिन वरुण धवन ने बार-बार यह साबित किया कि वो सरप्राइज देना जानते हैं.

द स्टूडेंट फेज

स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने उन्हें जबरदस्त विजिबिलिटी दी. कॉलेज स्टूडेंट के रोल में वरुण का फोकस एनर्जी, डांस और लीडिंग मैन वाली अपील पर था. उन्होंने दिखा दिया कि वो कमर्शियल हिंदी सिनेमा की भाषा अच्छे से समझते हैं. सबसे बड़ी बात उन्होंने न्यू-एज चार्मिंग यंग हीरो की एक मजबूत छवि बना दी.

पोस्टर बॉय से लवर तक

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में वही इमेज नरम होती दिखी. मेट्रो सिटीज से दूर सेट इस फिल्म में वरुण को ज्यादा संवेदनशील और रिलेटेबल होना था. फिल्म की सफलता ने साबित किया कि वो सिर्फ अर्बन ऑडियंस तक सीमित नहीं हैं. डांस और आलिया भट्ट के साथ केमिस्ट्री के अलावा, लोगों को आज भी हम्प्टी की सादगी और अपनापन याद है.

द बिग हेड-टर्नर

बदलापुर ने पूरी तस्वीर बदल दी. यहां स्टार वरुण पीछे हटे और एक गंभीर अभिनेता सामने आया. दुख और बदले से भरे इस किरदार में उन्हें बिना राहत के गुस्से में बैठना था. करियर के शुरुआती दौर में इतना बड़ा रिस्क लेना आसान नहीं था, लेकिन यही फैसला उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के सामने खड़े होकर उन्होंने अपनी एक्टिंग की गहराई साबित की.

बॉडी को क्राफ्ट बनाना

ABCD 2 ने दर्शकों को वरुण की एक और खूबी याद दिलाई डिसिप्लिन. यहां डांस सिर्फ ग्लैमर नहीं था, बल्कि मेहनत, रिहर्सल, चोट और हार न मानने का जज्बा था. उनकी फिजिकल तैयारी साफ नजर आई, जो आगे चलकर और भी चुनौतीपूर्ण किरदारों में काम आई और हां, फैन्स मानते हैं कि वरुण का डांस हमेशा टॉप-क्लास रहा है.

खामोशी सीखना

अक्टूबर शायद उनके करियर की सबसे अलग फिल्म रही. न पंचलाइन, न बड़े डायलॉग. उनका किरदार कम बोलता है, धीरे रिएक्ट करता है और बिना शब्दों के दर्द ढोता है. यह परफॉर्मेंस सब्र मांगती थी, कुछ ऐसा जो मेनस्ट्रीम स्टार्स से कम ही एक्सपेक्ट किया जाता है. बॉक्स ऑफिस से ज्यादा यह फिल्म उनके एक्टिंग ग्रोथ का सबूत बनी.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की क्लास ऑफ 2025 से मिलिए: नई पीढ़ी ने संभाली कमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close