विज्ञापन

‘एकाकी’ से लेकर ‘दिल्ली क्राइम 3’ तक, थ्रिलर जो बनाएगा आपका नवंबर स्पेशल

Films And Series In November: आशिष चंचलानी का पैन-इंडिया पैशन प्रोजेक्ट 'एकाकी' पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रहा है, एक ऐसा विज़ुअल और इमोशनल रोलरकोस्टर जो दर्शकों को डर और हंसी के बीच झुला देगा.

‘एकाकी’ से लेकर ‘दिल्ली क्राइम 3’ तक, थ्रिलर जो बनाएगा आपका नवंबर स्पेशल
bollywood news

Films And Series In November: साल 2025 बेहतरीन कंटेंट से भरा हुआ रहा है. खासकर थ्रिलर जॉनर ने तो दर्शकों को अपनी स्क्रीन से चिपकाए रखा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) ने अब तक कई दिलचस्प थ्रिलर दी हैं, लेकिन नवंबर में जो आने वाला है, वह और भी ज्यादा रोमांचक होगा और यकीनन दर्शकों की बिंज-वॉच लिस्ट में शामिल होगा. तो चलिए, देखते हैं इस नवंबर के टॉप थ्रिलर टाइटल्स जिन्हें मिस करना बिल्कुल नहीं चाहिए.

एकाकी

आशिष चंचलानी का पैन-इंडिया पैशन प्रोजेक्ट 'एकाकी' पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रहा है, एक ऐसा विज़ुअल और इमोशनल रोलरकोस्टर जो दर्शकों को डर और हंसी के बीच झुला देगा. 'एकाकी' एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है जो सस्पेंस, डर और हास्य का शानदार मेल है और यह जॉनर आशिष की टाइमिंग और टेंशन क्रिएट करने की क्षमता के लिए एकदम सही है. अपनी तेज कहानी कहने की कला और कॉमिक इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशिष इस बार अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट में एक साथ लेखक, निर्देशक, प्रोड्यूसर और एक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव रिलीज होगी.

स्ट्रेंजर थिंग्स (सीजन 5)

ब्लॉकबस्टर पिछले सीजन्स के बाद स्ट्रेंजर थिंग्स अब अपने पांचवें सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस नए सीजन में हॉकिंस शहर को फिर से नई अलौकिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आठ एपिसोड वाला यह सीजन तीन भागों में रिलीज होगा. पहला वॉल्यूम 26 नवंबर को, दूसरा 25 दिसंबर 2025 को, और फिनाले एपिसोड 31 दिसंबर को आएगा. इस बार मुख्य किरदार नए ट्विस्ट के साथ लौटेंगे और शो में कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे.

दिल्ली क्राइम 3

सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाला 'दिल्ली क्राइम 3' के साथ शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में लौट रही हैं. इस बार कहानी और भी ज्यादा तीव्र जांच और रोमांचक घटनाओं से भरी होगी. यह सीजन अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी की अंधेरी दुनिया से पर्दा उठाता है, जिसकी शुरुआत एक नवजात शिशु की चौंकाने वाली खोज से होती है. कहानी में और रहस्य जोड़ते हुए हुमा कुरैशी इस बार एक खतरनाक नए किरदार के रूप में नजर आएंगी. इस झकझोर देने वाली कहानी में डूब जाइए जब दिल्ली क्राइम 3 नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर को रिलीज होगी.

फैमिली मैन (सीजन 3)

श्रीकांत तिवारी एक बार फिर एक्शन, सस्पेंस और ह्यूमर के साथ लौट रहे हैं. मनोज बाजपेयी अपने आइकॉनिक किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो एक बार फिर देश सेवा और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने की जद्दोजहद में नजर आएंगे. 'द फैमिली मैन सीजन 3' पहले दो सीजन्स की तरह ही दर्शकों को रोमांच और भावनाओं का वही जादू फिर से महसूस कराएगा. इस बार राज एंड डीके की यूनिवर्स में नए किरदारों के रूप में जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी जुड़ रहे हैं. यह सीरीज 2 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ- विक्की कौशल बने माता-पिता, बेबी बॉय का किया स्वागत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close