Films On OTT June End: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दर्शकों के लिए काफी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें शर्मा जी की बेटी (Sharma Ji Ki Beti) और मलयालम फिल्म गुरुवायूर अंबालानदायिल (Guruvayoor Ambalanadayil) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. आज हम आपको वैसे ही कई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं, जिनको आप घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
गुरुवायूर अम्बालानदायिल
फिल्म एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी होने वाली होती है. लेकिन बुरी किस्मत और परिस्थितियों के चलते वह ऐसी महिला से शादी कर लेता है, जो उससे नफरत करती है और बाद में वह उसके गुस्से का शिकार हो जाता है. फिल्म सुप्रिया मेनन (Supriya Menon), मुकेश आर. मेहता (Mukesh R. Mehta) के प्रोडक्शन तले बनाई गई है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) आनंद का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन अब 17 जून को ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी+ हॉटस्टार (OTT Platform Disney+Hotstar) पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, हिंदी में स्ट्रीम हो रही है.
शर्मा जी की बेटी
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के निर्देशन में बनी फिल्म शर्मा जी की बेटी की कहानी तीन महिलाएं साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), और सैयामी खेर (Saiyami Kher) के आसपास घूमती है. तीनों ही अपनी जिंदगी में अपने वजूद की तलाश कर रही होती हैं. इसके अलावा फिल्म में परवीन डबास (Parvin Dabas), शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) जैसे एक्टर्स अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें, यह फिल्म 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (OTT Platform Amazon Prime) पर रिलीज होने जा रही हैं.
रौतू का राज (Rautu Ka Raaz)
फिल्म रौतू का राज 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform Zee5) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर दीपक नेगी के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म रौतू के बेली गांव के आस- पास घूमती नजर आएगी. बता दें, एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है.
द फैमिली स्टार (The Family Star)
विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की तेलुगू फिल्म द फैमिली ड्रामा 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म 28 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (OTT Platform Jio Cinema) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, इस फिल्म में एक मिडिल क्लास फैमिली के पारिवारिक रिश्तों के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया गया है. कहानी गोवर्धन (विजय) के किरदार के आसपास घूमती है. जिसके लिए अपने परिवार की खुशियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. लेकिन जब उसकी जिंदगी में मृणाल ठाकुर आती है तो चीज काफी बदल जाती है.
ए फैमिली अफेयर (A Family Affair)
बता दें, इस फिल्म में निकोल किडमैन (Nicole Kidman), जैक एफ्रॉन (Jack affron) जैसे एक्टर्स अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म एक महिला जरा के आसपास घूमती है, जो अपने बेटी के साथ रहती है. वहीं उनकी बेटी हॉलीवुड स्टार क्रिसकोल (Kris Kol) की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करती है. बाद में उसे पता चलता है कि क्रिसकोल का उसकी मां के साथ लव अफेयर है. बता दें, यह फिल्म 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़े: NDTV Exclusive: राजेश कुमार ने बताया कि फिल्म रौतू के राज में क्या है खास ?