
Khushi Mukherjee With NDTV: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बता दें, उनको कम कपड़े पहने हुए ज्यादातर पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है. जिस कारण लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इन सब चीजों का एक्ट्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. खुशी मुखर्जी के सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो चुके हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और काफी कुछ कहा.
क्या लोगों को बिगड़ रही हैं ?
जब खुशी से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर जिस तरीके के आपके वीडियोज वायरल हो रहे हैं, क्या आप लोगों को बिगाड़ने का काम कर रही हैं? इस बात पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने ऐसा क्या काम किया कि लोग बिगड़ रहे हैं? अगर मैं ऐसे कपड़े नहीं पहनूंगी तो कौन पहनेगा ? क्या सोशल मीडिया पर इंडिया के बाहर के वीडियोज नहीं देखते क्या? मैं पहनती हूं तो गलत है और जो दूसरे लोग पहनते हैं वह सही है. ये वही लोग मेरी वीडियोज को लेकर विरोध कर रहे हैं जो खुद ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं, लेकिन वो पहन नहीं पा रहे हैं.
'मेरे सारे कपड़े छोटे होते हैं'
खुशी ने आगे कहा कि मेरे सारे कपड़े छोटे होते हैं. अगर मैं अपने एक वीडियो की बात करूं तो मैं उस दिन काफी शॉर्ट ड्रेस में थी. मीडिया के सामने एक आदमी ने मेरे बारे में बहुत गंदा बोला. उस बात को लेकर तो इतना बतंगड़ बन गया कि मैं फ्रस्ट्रेटेड हो गई. मैं कुछ भी बोलता हूं वो कॉन्ट्रोवर्शियल बन जाता है.
इंस्टाग्राम यूजर्स पर किया हमला
खुशी ने आगे कहा कि जो इंस्टाग्राम यूजर्स हैं, उनको कुछ काम है ही नहीं. उनको सिर्फ बात का बतंगड़ बनाना है. मुझे लगता है कि उनको इस तरीके के वीडियोज वायरल करने के लिए एक पेड जॉब दे देना चाहिए. मैं कुछ भी पहनती हूं उसको पोस्ट कर देते हैं.
'मैं सब कुछ पहनती हूं'
खुशी ने आगे कहा कि अगर मैं अपने आउटफिट की बात करूं तो मैं सब कुछ पहनती हूं. लेकिन मैं किसी को दिखाकर नहीं पहनती. इसके अलावा मैं जो छोटी ड्रेस पहनती हूं, वो जानबूझकर पहनती हूं. जो आवश्यक चीजें होती है, वो मैं जरूर पहनती हूं.
क्या ऊर्फी जावेद को फॉलो करती हैं ?
खुशी ने कहा कि मैं ऊर्फी जावेद को बिल्कुल फॉलो नहीं करती. मैं कुछ भी करूं लोग किसी न किसी से जोड़ ही देते हैं. सबके फैशन टेस्ट, कपड़ों का टेस्ट मिलता-जुलता होता है. अगर उर्फी जावेद का टेस्ट मुझसे मिलता जुलता है तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं. मैं इतना कहूंगी कि जो चढ़ता हुआ सूरज होता है, उसको सब सलाम करते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया ने स्टेडियम को बनाया नाइटक्लब, 30,000 से ज्यादा फैन्स को किया मंत्रमुग्ध