120 Bahadur: वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. इसके टीजर और पोस्टर ने देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया है. भारतीय सैनिकों के वीर इतिहास से प्रेरित यह फिल्म एक गहरी और भावनात्मक यात्रा का वादा करती है. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख करीब आ रही है, मेकर्स ने लखनऊ में भव्य इवेंट के साथ फिल्म के पहले गाने ‘दादा किशन की जय' को लॉन्च कर म्यूजिकल प्रमोशन की शुरुआत कर दी.
फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रही
लखनऊ में हुए इस ग्रैंड लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रही. इस मौके पर फरहान अख्तर, सुखविंदर सिंह, सुबेदार ऑनरेरी कैप्टन रामचंदर यादव जी, हवलदार निहाल सिंह जी, 1962 के युद्ध के असली नायकों के परिवार और मेजर शैतान सिंह भाटी के बेटे नरपत सिंह भी शामिल हुए. यह पल गर्व, भावनाओं और देशभक्ति से भरा हुआ था. इस मौके पर फरहान अख्तर ने कहा कि लखनऊ दिल के बहुत करीब है. फरहान अख्तर ने बताया कि फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म की टैगलाइन हम पीछे नहीं हटेंगे (We will not back down) हर भारतीय को प्रेरित करेगी. गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसका संगीत सलीम–सुलेमान ने तैयार किया है, इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और इसे सुखविंदर सिंह ने अपनी दमदार आवाज में गाया है. यह गाना भारतीय सैनिकों की याद को समर्पित है.
रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई
फिल्म ‘120 बहादुर' 1962 के युद्ध में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने असाधारण साहस दिखाया था. फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं. बहादुर नेता जिन्होंने अपने साथियों के साथ देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक मोर्चा संभाला था. फिल्म का नारा 'हम पीछे नहीं हटेंगे' उनकी वीरता, एकता का प्रतीक है. ‘120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: Aditya Sarpotdar Exclusive: क्या 'थामा' में मलाइका और नोरा को साथ लाना था मुश्किल? जानें