Vikrant Massey Interview : फिल्म 12वीं फेल आजकल सुर्खियों में बनी हुई है. जैसा कि हम जानते हैं कि यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा के जीवन पर बेस्ड है. इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है और फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद भी आ रही है. वहीं फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: जानिए किस वजह से भड़के सलमान खान? क्या अब अगला सीजन नहीं करेंगे होस्ट?
'12वीं फेल' ने बहुत कुछ सिखाया : विक्रांत
जब विक्रांत से सवाल किया गया कि आपकी फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. यह फिल्म करने के बाद आप खुद का कैरियर बॉलीवुड में किस स्थान पर देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए विक्रांत ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता, लेकिन इतना कहूंगा कि विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला.
मनोज शर्मा के किरदार नहीं रहा आसान
जब विक्रम से पूछा गया कि आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा के किरदार को निभाने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी पड़ी थी? इसका जवाब देते हुए विक्रांत ने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे 7 से 8 किलो वजन कम करना पड़ा था. यह फिल्म चंबल के रहने वाले मनोज शर्मा के ऊपर बेस्ड है, इसीलिए मुझे चंबल का एक लड़का दिखने के लिए अपनी स्किन कड़ी धूप में जलानी पड़ी.
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हर शॉट के लिए देते थे पैसे
जब विक्रांत से पूछा गया कि आपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि विधु विनोद हर एक शॉट के लिए आपको पैसे देते थे? इसका जवाब देते हुए विक्रांत ने कहा कि जब फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा को शूटिंग के दौरान जो भी शॉट अच्छा लगता था, वह एक्टर या क्रू को मोटिवेट करने के लिए शगुन के तौर पर 20 या 50 रुपए देते थे.
मनोज शर्मा की सलाह क्या थी?
जब विक्रम से पूछा गया कि जब आपकी मनोज शर्मा से मुलाकात हुई, उस समय उन्होंने आपको कोई सलाह दी थी क्या? इसका जवाब देते हुए विक्रांत ने कहा कि इस फिल्म से मुझे मेरे बड़े भाई के तौर पर मनोज शर्मा मिले हैं. इसके अलावा मनोज जी और श्रद्धा जी ने मुझे काफी कुछ सीख दी है. जिसको मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकता. मनोज जी बहुत ही सरल किस्म के व्यक्ति हैं, बहुत ही सच्चे हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि ईमानदारी की राह पर चलो. इसके अलावा और काफी कुछ सीख दी, जिसको मैं कभी नहीं भूल सकता.
यह भी पढ़ें : Bollywood : प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्टर को बेचा मुंबई वाला घर, जानिए कितनी मिली कीमत?