विज्ञापन

विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट तक, विक्रांत मैसी की अदाकारी के बारे में ये कहा

Vikrant Massey Latest: करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया पर विक्रांत और पूरी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कास्ट और क्रू को “legends” कहा और उनकी मेहनत की सराहना की.

विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट तक, विक्रांत मैसी की अदाकारी के बारे में ये कहा
vikrant massey

Vikrant Massey Latest: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. अपनी असाधारण प्रतिभा से उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन दिए हैं, जिनमें सबसे उल्लेखनीय है 12th फेल, जिसमें उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार का किरदार निभाया था. उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for Best Actor) दिलाया, बल्कि उन्हें उद्योग और दर्शकों से अपार प्यार और प्रशंसा भी मिली.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने भी अपने सोशल मीडिया पर विक्रांत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत है और लिखा कि vikrantmassey you were SO SO spectacular I am in awe.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया पर विक्रांत और पूरी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कास्ट और क्रू को “legends” कहा और उनकी मेहनत की सराहना की.

बोमन ईरानी

बोमन ईरानी ने भी विक्रांत मैसी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि विक्रांत की एक्टिंग बेहद गहरी और सच्ची है, जो उनके भीतर की आत्मा से निकलती है.

विक्की कौशल

विक्की कौशल ने 12th फेल को साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया और विक्रांत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन बेहद प्रेरणादायक है.

वरुण धवन

फिल्म के रिलीज के समय वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर विक्रांत की प्रशंसा करते हुए उनके अभिनय की सराहना की थी.

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने भी विक्रांत की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके प्रदर्शन से 'blown away' हो गए. उन्होंने इसे हाल के समय का सबसे भावनात्मक और सच्चा अभिनय बताया.

कमल हासन

महान अभिनेता कमल हासन ने विक्रांत को उनके राष्ट्रीय पुरस्कार की बधाई दी और कहा कि @VikrantMassey इस सम्मान के आप पूरी तरह हकदार हैं. साथ ही उनके अभिनय की सच्चाई और गहराई की तारीफ की.

विजय वर्मा

विजय वर्मा फिल्म देखकर भावुक हो गए। उन्होंने लिखा, “मैंने आज शाम 12th फेल देखी और बहुत रोया। विक्रांत मैसी ने मुझे रुला दिया।”

अनुराग कश्यप

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने फिल्म और विक्रांत दोनों के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन्हें गहराई से छू गई और विक्रांत ने मनोज कुमार की यात्रा को बखूबी जीवंत कर दिया.

सिद्धांत चतुर्वेदी

एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने कहा कि मुझे 12th फेल बहुत पसंद आई. मैं उससे जुड़ पाया क्योंकि मैं भी छोटे शहर से आता हूं. मैंने विक्रांत को मैसेज किया क्योंकि वह उसमें बहुत अच्छे हैं, पूरी कास्ट शानदार है.

ये भी पढ़ें: क्या 'जटाधारा' का चला दर्शकों पर जादू? जानें अभी तक का कलेक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close