
Sarzameen Review: वैसे तो हम भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी पर बनी काफी फिल्में देख चुके हैं. जिनमें कुछ फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही थीं तो कुछ दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहीं. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर फिल्म सरजमीन (Sarzameen) आई है, जो धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बनाई गई है. जब से इस फिल्म का टीजर आया था, तब से ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. आखिर फिल्म की कहानी में खास क्या है, आपको बताते हैं.
फिल्म की कहानी
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आपको करनल विजय मेनन यानी पृथ्वीराज सुकुमारन ऐसे इंसान नजर आए हैं, जो देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वहीं उनकी पत्नी मेहर मेनन यानी काजोल और उनका बेटा हरमन मेनन यानी इब्राहिम अली खान नजर आए हैं. दूसरी तरफ सरहद पार के दुश्मनों की नजर हरमन पर है. इसके अलावा वह विजय मेनन से कुछ ऐसा करवाना चाहते हैं जो वह कभी नहीं करना चाहते और फिर जो कुछ होता है. उसके बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. अब आगे क्या होता है, यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. अगर फिल्म की बात करें तो यह देखने के बाद आपको अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की फीलिंग आती है. फिल्म में मां-बेटे, पति-पत्नी में अलग-अलग तरीके की बॉन्डिंग दिखाई गई है. इस फिल्म में काफी इमोशंस सीन्स भी हैं.
एक्टर्स की एक्टिंग
अगर पृथ्वीराज की एक्टिंग की बात करें तो वह इस किरदार में बहुत ही फिट नजर आए हैं. काजोल ने गजब का किरदार निभाया है और क्लाइमेक्स में तो वह चौक ही देती हैं. इमरान अली खान पर उनका किरदार बहुत ही सूट हुआ है. फिलहाल यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि दर्शक फिल्म को ओटीटी पर कितना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें : 'महावतार नरसिम्हा' का दिव्य अवतार, जानें दर्शकों को क्यों देखनी चाहिए ये पौराणिक फिल्म