
Sonu Sood Latest: ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) भी ईडी के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी हुआ है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया है, जो भारत में बैन है और जिसकी गतिविधियां सट्टा बाजी और पैसों के हेरा फेरी से जुड़ी हुई हैं. ईडी के सूत्रों के अनुसार सोनू से पूछा जाएगा कि उन्होंने किस आधार पर इस प्लेटफार्म के साथ प्रमोशनल एक्टिविटी में हिस्सा लिया. क्या उन्हें इसकी कानून स्थिति की जानकारी थी और इसके बदले में उन्हें कितना पैसा दिया गया है.
जांच तेजी से बढ़ रही
इस मामले में ईडी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अब तक कई फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों को पूछताछ के दायरे में लिया जा चुका है. मंगलवार को बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा ईडी के सामने पेश हुए थे. इससे पहले सोमवार को एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिम्मी चक्रवर्ती से भी पूछताछ की गई थी. इनके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को भी तलब किया गया था.
एजेंसी ये जानना चाहती है
रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी यह जानना चाहती है कि क्या इन सभी सेलिब्रिटीज ने प्रमोशन से पहले कंपनी और इसकी कानूनी वैधता की जांच की थी या सिर्फ लाभ के चलते इसका प्रचार-प्रसार किया था. भारत में कई ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म बैन हैं. लेकिन यह अक्सर नए डोमेन और मोबाइल यूजर्स तक पहुंच जाता है. जब बड़े सेलिब्रिटीज इनके प्रचार में शामिल होते हैं तो आम जनता का भरोसा बढ़ जाता है. जिससे धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती हैं, ऐसे कई किस्से अभी तक सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़े: '120 बहादुर' में मेजर शैतान सिंह की भूमिका के लिए फरहान अख्तर को चुनने के बारे में किया खुलासा