विज्ञापन

'रईस' के 9 साल: जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एसीपी मजमुदार बनकर शाहरुख खान को टक्कर दी

Nawazuddin Siddiqui Latest: शाहरुख खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने रईस को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिससे फिल्म को भावनात्मक संतुलन और कथानक की गहराई मिली.

'रईस' के 9 साल: जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एसीपी मजमुदार बनकर शाहरुख खान को टक्कर दी
bollywood news

Nawazuddin Siddiqui Latest: 25 जनवरी को फिल्म रईस अपने नौ वर्ष पूरे कर रही है. यह फिल्म आज भी अपनी सशक्त कहानी, भावनात्मक गहराई और प्रभावशाली अभिनय के कारण लोकप्रिय सिनेमा में एक विशेष स्थान रखती है. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने गुजरात में एक शराब माफिया के उत्थान की कहानी को दर्शाया, जिसमें महत्वाकांक्षा, सत्ता, वफ़ादारी और उसके परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया. दमदार कथानक, असरदार संवाद और यादगार संगीत के साथ रईस ने न केवल व्यावसायिक सफलता हासिल की, बल्कि अपनी परतदार कहानी के लिए समीक्षकों की सराहना भी प्राप्त की.

 एसीपी मजमुदार का किरदार

फिल्म की सबसे मजबूत कड़ियों में से एक नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) द्वारा निभाया गया एसीपी मजमुदार का किरदार रहा. शाहरुख खान जैसी विशाल स्क्रीन उपस्थिति के सामने नवाज़ुद्दीन ने संयम, अनुशासन और नैतिक दृढ़ता से भरपूर अभिनय प्रस्तुत किया. उनका किरदार क़ानून, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की सशक्त आवाज बनकर सामने आया. एसीपी मजमुदार और रईस के बीच के टकराव केवल शक्ति प्रदर्शन तक सीमित नहीं थे, बल्कि विचारधाराओं की टक्कर को दर्शाते थे, जिसने हर दृश्य को गहन, प्रभावशाली और अविस्मरणीय बना दिया.

'रईस' को एक अलग ही ऊंचाई पर 

शाहरुख खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने रईस को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिससे फिल्म को भावनात्मक संतुलन और कथानक की गहराई मिली. दोनों कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में सच्चाई, प्रतिबद्धता और प्रामाणिकता झोंक दी, जिससे ये पात्र आज भी दर्शकों के दिलों में जीवित हैं. नौ वर्षों बाद भी रईस सशक्त लेखन, संवेदनशील निर्देशन और उत्कृष्ट अभिनय का प्रमाण बनी हुई है और यह याद दिलाती है कि अर्थपूर्ण सिनेमा पीढ़ियों तक अपनी छाप छोड़ सकता है. अब नवाज के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. बता दें, नवाज हाल ही में फिल्म थामा में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चहेती बनीं मोनालिसा, तीन फिल्में हुईं ऑफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close