Dharmendra Deol Net Worth: बॉलीवुड के वयोवृद्ध अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के अपना अलग ही स्थान रखते हैं. धर्मेंद्र न केवल एक सफल अभिनेता रहे, बल्कि उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता, व्यवसायी भी बहुत कामयाब रहे हैं. आइए जानते हैं शानदार विरासत और अरबों की संपत्ति के मालिक धर्मेंद्र की कुल संपत्ति, करियर और परिवार की स्थिति के बारे में विस्तार से...
प्रोड्यूसर के रूप में भी की पहचान
सिर्फ अभिनय तक सीमित न रहते हुए धर्मेंद्र ने साल 1993 में ‘विजेता फिल्म्स' नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इसके तहत उन्होंने ‘बेताब' और ‘बरसात' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने उनके बेटों सनी और बॉबी देओल को बॉलीवुड में मजबूत पहचान दिलाई. इसके अलावा, उन्होंने अपने पोते करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास' का भी निर्माण किया.
धर्मेंद्र की कुल संपत्ति
धर्मेंद्र की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 450 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, देओल परिवार की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. इसमें सनी देओल (130 करोड़), बॉबी देओल (60 करोड़), अभय देओल (400 करोड़) और करण देओल (40-50 करोड़ रुपये) की संपत्तियां शामिल हैं. धर्मेंद्र ने सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अन्य व्यवसायों से भी खूब कमाई की.
ये भी पढ़ें- Delhi Blast Photos: सड़क पर बिखरे टुकड़े... ये तस्वीरें बयां कर रहीं दिल्ली धमाके का खौफनाक मंजर
व्यवसाय और रेस्टोरेंट
अभिनेता ने अपने करियर के साथ-साथ आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) व्यवसाय में भी कदम रखा. उन्होंने ‘गरम धरम ढाबा' और ‘ही-मैन रेस्टोरेंट' जैसे फूड ब्रांड्स लॉन्च किए, जो उनके प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उनके ये उद्यम उनकी बहुमुखी सोच और व्यावसायिक समझ को दर्शाते हैं.
शानदार प्रॉपर्टीज़
धर्मेंद्र मुख्य रूप से मुंबई में रहते है, लेकिन उन्हें अपने लोनावाला स्थित 100 एकड़ के फार्महाउस से खास लगाव में है. यह फार्महाउस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें एक बड़ा आउटडोर स्विमिंग पूल भी है. महाराष्ट्र में उनकी संपत्तियों की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा उनके पास कई कृषि और गैर-कृषि भूमि भी हैं.
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने का झांसा देकर महिला से ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, जानें कौन है आरोपी?
लग्जरी कारों का शौक
धर्मेंद्र को कारों से बेहद लगाव है. उनके पास विंटेज फिएट, रेंज रोवर इवोक और मर्सिडीज-बेंज SL500 जैसी लग्जरी कारें थीं. ये कारें उनकी शान और उनके क्लासिक टेस्ट का प्रतीक है.