
Deepshikha Nagpal: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन इसके साथ ही वह एक बेहद विनम्र और दयालु इंसान भी हैं. उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है और अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. अपनी कई नेकियों में से एक यह भी है कि उन्होंने फिल्म पार्टनर के जरिए गोविंदा के करियर को दोबारा रफ्तार दी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और गोविंदा के बीच की साझेदारी शानदार रही. सलमान ने कभी गोविंदा को यह महसूस नहीं होने दिया कि उनका करियर कठिन दौर से गुजर रहा है. बल्कि उन्होंने गोविंदा के अनुभव का सम्मान किया और उन्हें एक सह-कलाकार के रूप में पूरी इज्जत दी. फिल्म पार्टनर में अहम भूमिका निभाने वाली दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) ने हाल ही में सलमान खान और गोविंदा के रिश्ते पर विस्तार से बात की.
अनुभव साझा किए
दीपशिखा ने कहा कि ऑफ कोर्स, गोविंदा के सामने डर तो लगेगा भाई! (उनके सामने थोड़ा नर्वस होना लाजमी है). वह कॉमेडी किंग हैं, उनकी टाइमिंग कमाल की है. उनके आस-पास सब बहुत अलर्ट रहते हैं क्योंकि आपको उनकी ऊर्जा और टाइमिंग से मेल खाना होता है. लेकिन सलमान खान कोई ऐसे इंसान नहीं हैं जिन्हें कम आंका जा सके और मैंने दोनों के बीच का रिश्ता अपनी आंखों से देखा है. उन्होंने आगे बताया कि सलमान खान का रवैया गोविंदा के प्रति हमेशा बेहद शालीन और सम्मानजनक रहा.
गोविंदा को यह महसूस नहीं होने दिया
दीपशिखा ने आगे कहा कि सलमान ने कभी गोविंदा को यह महसूस नहीं होने दिया कि उनका करियर बेहतर चल रहा है या वो किसी तरह उनसे ऊपर हैं. उन्होंने कभी यह नहीं जताया कि आपका टाइम नहीं चल रहा और सलमान खान का चल रहा. असली बड़ा इंसान वही होता है जो अपनी ताकत का रौब छोटे व्यक्ति पर नहीं झाड़ता. सलमान ने गोविंदा का बराबर सम्मान किया. कई बार ऐसा भी हुआ कि गोविंदा सलमान को कुछ सीन को लेकर सुझाव देते थे और सलमान बड़े ध्यान से सुनते थे, कभी बदतमीजी नहीं करते थे. ये उनके संस्कार हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive: पंकज धीर को याद कर भावुक हुए रजा मुराद, कहा- 'मैंने एक अच्छा दोस्त खोया'