Deepika Padukone Latest: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पिछली तीनों फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है, जिससे उनके करियर का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो हर किरदार में गहराई, आत्मविश्वास और प्रभाव लेकर आती हैं. अलग-अलग तरह के किरदारों में उन्हें देखना हमेशा दर्शकों के लिए आनंददायक रहा है. लेकिन दीपिका का एक्शन अवतार देखना एक अलग ही अनुभव है. उन्होंने कई दमदार एक्शन भूमिकाएं निभाई हैं और आगे भी कई रोमांचक अवतारों में नजर आने वाली हैं. आइए नजर डालते हैं दीपिका पादुकोण के कुछ शानदार एक्शन रोल्स पर
सिंघम अगेन
दीपिका ने रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम के रूप में एंट्री की, जहां उन्होंने पुलिस की वर्दी में वाहनों और बंदूकों के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस किए. अब वह इसी यूनिवर्स में अपनी सोलो कॉप फिल्म की अगुवाई करने जा रही हैं, जिससे फैंस के लिए रोमांच और भी बढ़ गया है.
फाइटर
फाइटर में दीपिका पादुकोण ने भारतीय वायुसेना की अधिकारी मीनल राठौड़ की भूमिका निभाई. उन्होंने हवाई जहाजों में सांस रोक देने वाले स्टंट्स और हवाई लड़ाई के दृश्यों में अपनी दृढ़ता और शौर्य दिखाया. उन्होंने इस किरदार में शक्ति, सटीकता और गर्व को बखूबी प्रस्तुत किया.
बाजीराव मस्तानी
बाजीराव मस्तानी में दीपिका ने मस्तानी का किरदार निभाया, जहां उन्होंने तलवारबाजी वाले शानदार एक्शन सीक्वेंस में अपनी कला दिखाई. एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल भी उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए. फिल्म के कई दृश्यों में दीपिका को घोड़े की सवारी करते, तलवार चलाते और धनुष-बाण का उपयोग करते हुए देखा गया.
पद्मावत
पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रूप में अपने राज्य और प्रजा की रक्षा करते हुए बहादुरी, शक्ति और गरिमा का परिचय दिया. उनके एक्शन दृश्यों में शौर्य और दृढ़ संकल्प झलकता है.
ये भी पढ़ें: 'Undekhi 4' की शूटिंग हुई पूरी, एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य ने शेयर किया एक्सपीरियंस