Deepika Chikhalia News: एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) बॉलीवुड (Bollywood) का वह नाम हैं. जिसने सीरियल रामायण (Ramayan) में सीता (Sita)का किरदार निभाकर हर घर में अपनी एक खास जगह बनाई. आज भी लोग उनको सीता के रूप में ही देखते हैं. बता दें, दीपिका सीरियल रामायण के अलावा विक्रम बेताल जैसे धारावाहिक में भी नजर आ चुकी हैं. आज दीपिका का जन्मदिन है, इस मौके पर उनसे जुड़ी कई बातों पर हम खुलकर चर्चा करेंगे.
मुंबई में हुआ था जन्म
दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ था. दीपिका को शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक था. वह अपने स्कूल में छोटे-छोटे नाटकों में हिस्सा लेती थीं. एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने बताया था कि उनके पिता का ट्रांसफर कोलकाता हुआ था. जहां पर वह 4 साल रहीं, उस वक्त उन्हे बंगाली फिल्मों के जाने-माने एक्टर उत्तम कुमार ने एक पार्टी में देखा. वहीं उन्होंने दीपिका को बाल कलाकार के रूप में फिल्म में कास्ट किया. हलांकि वह काफी छोटी थीं, इसलिए उनके माता-पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी.
सीरियल रामायण से बनाई अपनी पहचान
दीपिका सीरियल रामायण के अलावा और काफी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनकाे असली पहचान सीरियल रामायण में निभाए हुए सीता के किरदार से मिली थी. उनका यह किरदार दर्शकों के बीच इतना प्रसिद्ध हुआ था कि दीपिका जहां भी सामाजिक जगहों पर जाती थीं वहां लोग उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते थे. बता दें, दीपिका सीरियल रामायण के अलावा और काफी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन उनको फिल्मों में काम करके वह प्रसिद्धी नहीं मिली जो उनको सीरियल रामायण से मिली.
राजनीति में भी आईं दीपिका
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दीपिका ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई. वह साल 1991 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुजरात की बड़ोदरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. दीपिका ने राजा रणजीत सिंह गायकवाड़ को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: Mahadev Betting App Case: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने जगदलपुर से दबोचा