
Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है. बता दें, हाईवे का एक बड़ा हिस्सा भारी बारिश के कारण धंस गया है. रात भर हुई तेज बारिश के कारण हाइवे पूरे तरीके से तबाह हो गया है. जिससे ना तो वाहन जाने का रास्ता बचा है ना ही पैदल चलने का रास्ता बचा है. इस हादसे पर मंडी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दुख व्यक्त किया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर किया है.
पोस्ट किया शेयर
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि मंडी बनाला के पास हुआ यह हादसा बेहद दुखद है. पहाड़ धंसने से कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं और प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं. राहत कार्य तेजी से चल रहा है. ईश्वर सभी को सुरक्षित रखे और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं.
साल 2023 में देखी गई थी ऐसी आपदा
बता दें, साल 2023 में इसी इलाके में ऐसी आपदा देखी गई थी. जब हाईवे पर एक बड़ा हिस्सा धंसकर पंडोह डैम में समा गया था. उस वक्त हाईवे को फिर से बनाने में 8 महीने लगे थे. पुराने मार्ग को दुरुस्त करके आगमन शुरू किया था. लेकिन अब कैंची मोड पर ऐसा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. मौजूदा हालात में मंडी से कुल्लू मनाली के लिए कटोल मार्ग को विकल्प रास्ता बनाया गया है.1 घंटे में छोटे वाहन जाने की अनुमति दी जा रही है जो फिलहाल एक सहारा है. वह स्थानीय प्रशासन राहत और मरम्मत कार्य में जुट गया है. लेकिन भारी बारिश के खतरे ने काम को और मुसीबत में डाल दिया है. यात्रियों से भी अपील की गई है कि वो जरूरत होने पर यात्रा करें और विकल्प मार्ग का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें : जन्मदिन के मौके पर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस को दिया खास तोहफा