विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2025

अहान पांडे की 'सैयारा' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म में थे काफी बोल्ड सीन्स

Saiyaara Censor Board: सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है. रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने 10 मिनट के बोल्ड सीन्स को हटाने के लिए कहा है. एक सीन है, जिसमें एक्टर-एक्ट्रेस बाइक पर हैं.

अहान पांडे की 'सैयारा' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म में थे काफी बोल्ड सीन्स
Saiyaara Censor Board

Saiyaara Censor Board: एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसमें अहान के साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) भी नजर आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. फर्स्ट लुक में इन दोनों की लव केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है. इन दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स हैं. इसी के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सींस पर कैंची चला दी है.

सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है. रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने 10 मिनट के बोल्ड सीन्स को हटाने के लिए कहा है. एक सीन है, जिसमें एक्टर-एक्ट्रेस बाइक पर हैं. इसलिए हेलमेट सेफ्टी के लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर भी विवादित शब्दों को बदलने की बात भी कही गई है. फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आया है. अगर फिल्म के टोटल रन टाइम की बात करें तो फिल्म के बोल्ड सीन्स काटने के बाद भी 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकंड के आसपास का रन टाइम बताया जा रहा है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

अहान पांडे की यह फिल्म 18 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करती है, इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा. इस फिल्म के साथ सोनाक्षी की निकिता रॉय भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. अहान पांडे की इस फिल्म की भिड़त सीधे-सीधे सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म से होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'सरदार जी 3' पाकिस्तान में बना रही है नया रिकॉर्ड, जानें अभी तक का कलेक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close