Border 2 Latest: सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) ने रिपब्लिक डे के लंबे वीकेंड का भरपूर फायदा उठाते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन दर्ज किया. 23 जनवरी, शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
मजबूत ओपनिंग के साथ
फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग के साथ अपने बॉक्स ऑफिस सफर की शुरुआत की. इसके बाद शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. रविवार को दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली और फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिपब्लिक डे के मौके पर सोमवार को फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे कलेक्शन करते हुए करीब 59 करोड़ रुपये जुटाए, जो उम्मीदों से कहीं ज्यादा रहा. चार दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन करीब 177 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बॉर्डर 2' पहले हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है और यह हालिया बड़ी हिट फिल्मों की सूची में जगह बना सकती है.
फिल्म के पक्ष में रही
बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ थिएटर ऑक्यूपेंसी भी फिल्म के पक्ष में रही. निर्देशक अनुराग सिंह की इस फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 64.27 प्रतिशत दर्ज की गई. सुबह के शो में करीब 40.39 प्रतिशत दर्शक मौजूद रहे, जबकि शाम के शो में यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 79.90 प्रतिशत तक पहुंच गया. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'बॉर्डर 2' का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत में चार दिनों में 212.2 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन के साथ-साथ, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से करीब 35 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 247.2 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें : 'दलदल' से लेकर 'फर्जी 2' तक, 2026 में आने वाले चर्चित ओटीटी शोज