Abhishek Bachchan: इन दिनों एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (ऐश्वर्या राय) के साथ डिवोर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दूसरी तरफ उनकी फिल्म आई वांट टू टॉक ( I Want To Talk) भी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसको फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाएगी. दर्शक इस फिल्म को किस ओटीटी पर देख सकते हैं, इसके बारे में आपको बताते हैं.
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट की मानें तो, अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होगी. अभी रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इसका यह मतलब है फैंस को अभी एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा. अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो अभिषेक बच्चन एक अलग ही किरदार में नजर आए हैं. जो की एक बड़ी सर्जरी के लिए खुद को तैयार करते हैं, जो उनकी जिंदगी बदलने वाला काम करती है.
ये एक्टर भी आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अभिषेक बच्चन के अलावा जॉनी लीवर (Johny Lever) भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को सूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. बता दें, फिल्म 22 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब अभिषेक बच्चन को अपनी इस आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहने वाला है. यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें : शारदा सिन्हा की अंतिम विदाई, यादों में गूंजेंगे 'बाबुल' और 'कहे तोसे सजना' जैसे गाने