Sharda Sinha : लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया है. जिसके बाद उनके परिवार का हाल रो-रोकर बहुत बुरा हो गया है. शारदा को पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा काफी बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं सिंगर का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जा रहा है. बता दें, उनके बेटे अंशुमान सिन्हा (Anshuman Sinha) ने उनकी मां के निधन पर एक बयान जारी किया है और बताया है कि उनकी मां का अंतिम संस्कार पटना में ही क्यों किया जाएगा. आखिर पटना से उनका क्या कनेक्शन है, चलिए आपको बताते हैं.
बेटे ने ये कहा
शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनके बेटे का बहुत बुरा हाल है. वह पूरी तरीके से टूट गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार उनके बेटे ने कहा कि उनकी मां का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पटना लाया जाएगा. इसका कारण है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार भी यहीं हुआ था. इसके अलावा भाजपा के सांसद ने बताया कि गायिका का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है.
#WATCH | Delhi: On the demise of famous folk singer Sharda Sinha, her son Anshuman Sinha says, "We have decided that the last rites of my mother (Sharda Sinha) will take place at the same place where my father's last rite was performed...Therefore we will take her mortal remains… pic.twitter.com/OpKoSkkSeJ
— ANI (@ANI) November 5, 2024
इस बीमारी से जूझ रही थीं गायिका
शारदा सिन्हा बीते 15 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं. जहां गायिका ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं. उनको एम्स के आईसीयू में रखा गया था. बीते दिन उनके बेटे ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी मां वेंटिलेटर पर हैं. इसके बाद बीती रात उनके निधन की खबर लोगों के सामने आ गई थी. शारदा सिन्हा को बिहार की कोकिला कहा जाता था . जब शारदा सिन्हा अस्पताल में थीं, उस दौरान शारदा सिन्हा के यूट्यूब पर चैनल पर उनका आखिरी ऑडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था. जिसको छठ पर्व के लिए खास तौर पर रिलीज किया गया.
यह भी पढ़ें : Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के जयपुर शो में मोबाइल चोरों ने काटा बवाल, 100 से अधिक फैन्स पर किया हाथ साफ!