Bollywood News: कागज 2 (Kaagaz 2) एक्टर दारासिंग खुराना (Darasing Khurana) अपने समाज सेवी कार्यों के लिए जाने जाते हैं, वह पॉज.ब्रीद.टॉक नाम का फाउंडेश चलाते हैं. जिसके जरिये वह सिर्फ 250 रूपये में लोगों को थेरेपी प्रोवाइड करते हैं. जिसकी एक्चुअल प्राइज ढाई से तीन हजार रूपये है. बता दें, दारासिंग को इस साल कॉमनवेल्थ ईयर ऑफ यूथ चैंपियन के रूप में चुना गया. जो इस पद को पाने वाले पहले एशियाई व्यक्ति बन गए हैं. दारासिंग मेन्टल हेल्थ के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम करते हैं.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
दारासिंग ने हाल ही में कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग के सिलसिले में समोआ का दौरा किया. जहां उनकी मुलाकात सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर लॉरेंस वोंग से डिनर पर हुई. जिसकी मेजबानी समोआ की प्रधानमंत्री फियामे नाओमी माताफा ने की थी. इस दौरान दारासिंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को कुछ जरूरी मुद्दों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पिछले महीने की एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर में हर तीन में से एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार है, क्योंकि वहां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और साथ ही लोग लगभग तीन घंटे सोशल मीडिया पर बिताते है. जिसका नतीजा डिप्रेशन के रूप में उभरकर सामने आया है.
ऐसा था रिएक्शन
में दारासिंग ने उन्हें सजेस्ट किया कि मॉडर्न मेडिकल टेकनीक के साथ-साथ सिंगापुर वासिंयों को लाइफस्टाइल चेंज की बहुत जरूरत है. इस लाइफस्टाइल चेंज में आयुर्वेदा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा.,,, क्योंकि भारत आयुर्वेदा के लिए जाना जाता है. हम इस पोसिटीव चेंज को लाने में सिंगापुर की सहायता कर सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि दारा के ये सजेशन उन्हें काफी इंट्रेस्टिंग लगा और उन्होंने इस पर उन्हें पॉजिटिव रेस्पॉन्स भी दिया.
ये भी पढ़ें : Anupam Kher Exclusive: ' मेरा किसी के साथ कोई कॉम्पेटीशन नहीं ', फिल्म Vijay 69 पर बोले एक्टर