
Gauraiya Live: मध्य प्रदेश अपनी खूबसूरत लोकेशन्स की वजह से काफी प्रसिद्ध है, इसकी वजह से एमपी में आए दिन किसी न किसी फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग होती रहती है. आज हम आपको सच्ची घटनाओं पर आधारित एक ऐसी फिल्म 30 आवर्स सर्वाइवल : गौरैया लाइव (30 Hours Survival: Gauraiya Live) के बारे में बताएंगे जिसकी शूटिंग भोपाल के आस पास कई जगहों पर हुई है और इस मूवी में भोपाली कलाकार भी आपको दिखेंगे. हाल ही में इस फिल्म की टीम एक इवेंट के दौरान झीलों के शहर भोपाल पहुंची थी.

30 Hours Survival: Gauraiya Live की टीम भोपाल में
पहले देखिए फिल्म की झलक
भोपाल के कलाकारों द्वारा बनाई गई सत्य घटना पर आधारित है. यह मूवी प्रिंस की कहानी को दर्शाती है, वही प्रिंस जिसकी सलामती के लिए 13 साल पहले पूरे देश ने दुआ की थी. यह फिल्म बोरवेल में गिरने वाले बच्चे की कहानी को बयां करती है. फिल्म के लेखक व निर्देशक ने कैमरे के माध्यम से इस कहानी को पर्दे पर दिखाने की बखूबी कोशिश की है. फिल्म गौरया लाइव के लेखक गेब्रियल वत्स और सीमा सैनी हैं वहीं इस मूवी का निर्देशन गेब्रियल वत्स ने किया है.

30 Hours Survival: Gauraiya Live की टीम भोपाल में
इस फिल्म में दिखाया गया है कि गौरैया नामक 10 साल की बच्ची एक बोरवेल में गिर जाती है, उसके बाद वह जिंदगी की जंग लड़ती है. वह 30 घंटे तक उस बोरवेल के गड्ढे में संघर्ष करती रहती है. वहीं बाहर उसके माता-पिता परेशान होते हैं.

30 Hours Survival: Gauraiya Live की टीम भोपाल में
भोपाल में कई जगहों पर हुई है इसकी शूटिंग
भोपाल के कई अलग-अलग जगहों पर इस शूटिंग हुई है. इस मूवी से भोपाल के कई कलाकारों काम भी मिला है. इस फ़िल्म में जाने-माने एक्टर पंकज झा, नत्था के नाम से मशहूर एक्टर ओमकार दास और शगुफ्ता अली के साथ-साथ थियटर के बड़े कलाकार आलोक चटर्जी, बालेन्द्र बालू भी इस फ़िल्म में नज़र आयेंगे. वहीं भोपाल के ही स्टार कास्ट डॉक्टर निशांत जैन, सीमा सैनी, विनय झा, गणेश सिंघम, आरव रंगारे अदा सिंह,सुरेश रजक, बबल यादव इस फ़िल्म के मुख्य किरदार हैं.
यह भी पढ़ें : "हर महिला सम्मान की हकदार", सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर कंगना ने किया पलटवार, जानिए क्या है पूरा मामला?