विज्ञापन

Tia Bajpai Exclusive : 'अच्छे काम पर करती हूं विश्वास', एक्ट्रेस ने कही मन की बात

Tia Bajpai Exclusive: टिया ने गाना जुगनी के रिव्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि इस गाने को काफी शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. मैंने सोचा नहीं था कि लोग इस गाने को इतना पसंद करेंगे.

Tia Bajpai Exclusive : 'अच्छे काम पर करती हूं विश्वास', एक्ट्रेस ने कही मन की बात
Tia Vajpai Exclusive Interview

Tia Bajpai Exclusive Interview: बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movie) हॉन्टेड से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस टिया बाजपेयी (Tia Vajpai) इन अपने हालिया रिलीज हुए गाने (New Song) जुगनी (Jugni) को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, टिया एक्ट्रेस (Actress) होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर (Singer) भी हैं. जहां टिया ने काफी बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) के लिए गाने भी गए हैं. टिया बाजपेयी ने NDTV से बात की और अपने गाने जुगनी और फिल्मी करियर को लेकर काफी कुछ कहा. आइए जानते इस इंटरव्यू में क्या कुछ खास है.

जुगनी के रिव्यू को लेकर ये कहा

टिया ने गाना जुगनी के रिव्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि इस गाने को काफी शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. मैंने सोचा नहीं था कि लोग इस गाने को इतना पसंद करेंगे. इस गाने को 4 मिलियन के आसपास लोग सुन चुके हैं. आर्टिस्ट हमेशा अपने काम की तारीफ चाहता है.

सब कुछ पहले से प्लान नहीं होता

सिंगर ने आगे बात करते हुए कहा कि करियर में कुछ भी पहले से प्लान नहीं होता हैं. मैंने पहले अपना करियर सिंगर के तौर पर शुरू किया. मेरा म्यूजिक मेरी सोच जाहिर करता है. म्यूजिक मेरे लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है, बाकी चीजें बाद में हैं.

'अच्छे काम पर विश्वास करती हूं'

टिया ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं बहुत ही चूजी हूं. एक समय था जब मैं फिल्में कर रही थी, मैंने फिल्मों में गाने भी गए. उसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब मैं घर पर आराम करना चाहती थी. अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती थी. अपनी लाइफ एंजॉय करना चाहती थी. इसलिए मैं कुछ समय के लिए इन सब चीजों से दूर हो गई थी. अच्छी स्क्रिप्ट होना बहुत जरूरी है और मैं अच्छी स्क्रिप्ट के साथ ही काम करना चाहती हूं. मैं हमेशा अच्छे काम पर विश्वास करती हूं.

जल्द आ रही है 'हांटेड 2'

टिया ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जल्द ही दर्शकों के बीच फिल्म हॉन्टेड 2 आने वाली है. अब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. क्योंकि मेरा किरदार 'हॉन्टेड' में ही खत्म हो गया था. मैं फिल्म की पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें : MP-CG में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री, 'मोहन-विष्णु' ने किया ऐलान, तारीफ में यह सब कह दिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close