विज्ञापन

बॉलीवुड हस्तियां जिन्होंने लेखन और साहित्य में भी बनाया अपना खास मुकाम

Bollywood News: वैश्विक सिनेमा में सफलता पाने के बाद प्रियंका ने अपनी आत्मकथा ‘Unfinished’ के जरिए लेखिका के रूप में भी पहचान बनाई. यह किताब बरेली से हॉलीवुड तक के उनके सफर को बेहद संवेदनशील, ईमानदार और सशक्त अंदाज में पेश करती है.

बॉलीवुड हस्तियां जिन्होंने लेखन और साहित्य में भी बनाया अपना खास मुकाम
bollywood news

Bollywood News: बॉलीवुड में रचनात्मकता सिर्फ कैमरे के आगे तक सीमित नहीं है. कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने अभिनय से आगे बढ़कर अपनी बातों और अनुभवों को शब्दों में पिरोया है. दिल छू लेने वाली आत्मकथाओं से लेकर सामाजिक व्यंग्य, बच्चों की कहानियों और व्यक्तिगत सफर तक, इन सितारों ने साबित किया है कि उनका कहानी कहने का हुनर पन्नों पर भी उतना ही चमकदार है.

प्रियंका चोपड़ा जोनस

वैश्विक सिनेमा में सफलता पाने के बाद प्रियंका ने अपनी आत्मकथा ‘Unfinished' के जरिए लेखिका के रूप में भी पहचान बनाई. यह किताब बरेली से हॉलीवुड तक के उनके सफर को बेहद संवेदनशील, ईमानदार और सशक्त अंदाज में पेश करती है.

ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड से साहित्य की दुनिया में सबसे सफल बदलावों में से एक है ट्विंकल खन्ना का सफर. उनकी किताबें ‘Mrs Funnybones', ‘The Legend of Lakshmi Prasad' और ‘Pyjamas Are Forgiving' बेस्टसेलर रहीं. अब वह ‘Mrs Funnybones Returns' लेकर आई हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, व्यंग्य और सामाजिक दृष्टि ने उन्हें भारतीय साहित्य में एक अलग पहचान दिलाई है.

इमरान हाशमी

तेजतर्रार ऑन-स्क्रीन छवि के लिए जाने जाने वाले इमरान ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर ‘The Kiss of Life' लिखी. यह किताब उनके बेटे अयान की कैंसर से लड़ाई की भावनात्मक कहानी है, जिसमें मजबूती, उम्मीद और सच्चाई की झलक मिलती है.

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘The Best Thing About You Is You' और ‘Lessons Life Taught Me, Unknowingly' प्रमुख हैं. इन किताबों में वहअपने जीवन के अनुभवों के साथ प्रेरक संदेश, आत्मचिंतन और सकारात्मकता का सार साझा करते हैं.

नसीरुद्दीन शाह

ॉसशक्त अभिनेता और उतने ही गहरे लेखक, नसीरुद्दीन शाह ने ‘And Then One Day' नामक आत्मकथा लिखी. यह किताब उनके संघर्षों, अभिनय के प्रति उनके दृष्टिकोण और जीवन के प्रति बेबाक नजरिए को बेहद दिलचस्प तरीके से उजागर करती है.

कल्कि कोचलिन

अपनी साहसिक भूमिकाओं के लिए मशहूर कल्कि ने ‘Elephant in the Womb' सह-लेखन किया, जो मातृत्व पर आधारित एक ग्राफिक संस्मरण है. इसमें हास्य, ईमानदारी और संवेदनशीलता का बेहतरीन मिश्रण है.

आलिया भट्ट

आलिया ने बच्चों के साहित्य में कदम रखते हुए ‘The Adventures of Ed-a-Mamma' लिखी. अपने पर्यावरण-संवेदनशील ब्रांड को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ऐसी कहानियां रचीं जो बच्चों में प्रकृति, करुणा और जागरूकता के मूल्यों को जगाती हैं.

सोनाली बेंद्रे

पुस्तक-प्रेमी और अब लेखिका सोनाली ने ‘The Modern Gurukul: My Experiments with Parenting' लिखी, जिसमें वे आज की तेज रफ्तार दुनिया में बच्चों की परवरिश को लेकर अपने अनुभव, परंपरा और जीवन के व्यावहारिक सबक साझा करती हैं.

यह भी पढ़ें : 2026: 'दृश्यम 3' से लेकर 'वध 2' सहित कई दमदार फिल्में होने वाली हैं रिलीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close