विज्ञापन

'एकाकी' पर आशीष चंचलानी ने की खुलकर बात, एक्सपीरियंस को किया साझा

Ashish Chanchlani Latest: एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है यानी डर, सस्पेंस और हंसी का शानदार मेल. यह जॉनर आशीष की नैचुरल टैलेंट के बिल्कुल हिसाब से है, क्योंकि वह डर और कॉमेडी दोनों में टाइमिंग के मास्टर हैं.

'एकाकी' पर आशीष चंचलानी ने की खुलकर बात, एक्सपीरियंस को किया साझा
Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani Latest: भारत के सबसे बड़े और पसंद किए जाने वाले डिजिटल स्टार्स में से एक आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) जो अपनी मजेदार कॉमेडी और आसान कहानियों के लिए जाने जाते हैं. अब अपने पहले लंबे प्रोजेक्ट एकाकी के साथ एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. कई सालों से आशीष ने अपने मजेदार वीडियो और दिल छू लेने वाले एक्टिंग से लाखों फैंस का दिल जीता है. अब वह कुछ नया और बड़ा करने की तैयारी में हैं.

सस्पेंस और हंसी का शानदार मेल

एकाकी एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर है यानी डर, सस्पेंस और हंसी का शानदार मेल. यह जॉनर आशीष की नैचुरल टैलेंट के बिल्कुल हिसाब से है, क्योंकि वह डर और कॉमेडी दोनों में टाइमिंग के मास्टर हैं. डर और हंसी के बीच सही बैलेंस बनाना आसान नहीं होता, लेकिन अगर कोई इसे कर सकता है, तो वो हैं आशीष चंचलानी, जिनकी कॉमेडी और स्टोरीटेलिंग की समझ ने उन्हें भारत के सबसे असरदार डिजिटल क्रिएटर्स में से एक बना दिया है. 'एकाकी' के सफर के बारे में बात करते हुए आशीष ने कहा कि ये मेरे अब तक के सभी कामों से बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस था. जब हमने शुरू किया, तो हमें सच में बहुत सी चीजों का अंदाजा नहीं था, मुझे खुद नहीं पता था कि मैं किस चीज में उतर रहा हूं. यह करीब सात महीने की प्री-प्रोडक्शन, 80 दिनों की शूटिंग और फिर सात महीने की पोस्ट-प्रोडक्शन वाली लंबी और मेहनती जर्नी थी. लेकिन मुझे इसका हर हिस्सा सच में बहुत पसंद आया. मैं नहीं जानता कि फिर कभी ऐसा कुछ करूंगा या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि इतनी मेहनत के बाद अब बहुत सुकून महसूस हो रहा है. बस उम्मीद है कि दर्शकों को ये देखने में उतना ही मजा आए, जितना हमें इसे बनाने में आया.

सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

'एकाकी' के साथ आशीष ने राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर की कई जिम्मेदारियां संभाली हैं. यह उनका अब तक का सबसे पर्सनल और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में डर और मजाक का एक अनोखा मिक्स देखने को मिला, जिसने फैन्स में काफी एक्साइटमेंट और क्यूरियोसिटी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: जानें कैसी होगी रश्मिका मंदाना स्टारर ‘मायसा', एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close