
Andaaz 2: फिल्म अंदाज (Andaaz) साल 2003 की हिट फिल्मों में से एक थी. जहां इस फिल्म से लारा दत्ता (Lara Dutta) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन एक्ट्रेस के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी नजर आए थे. जहां इन तीनों एक्टर्स की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. जहां इस फिल्म से बॉलीवुड को लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा दो बड़ी स्टार्स मिली थीं. अंदाज को फिल्म मेकर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने डायरेक्ट किया था. अब सुनील दर्शन अपनी नई फिल्म अंदाज 2 (Andaaz 2) को दर्शकों के बीच में लेकर आ रहे हैं. बता दें, इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. चलिए हम आपको बताते हैं कि टीजर में ऐसा खास क्या है.
टीजर हुआ रिलीज
आज सुनील दर्शन की फिल्म अंदाज 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. आप टीजर में देख सकते हैं कि सबसे पहले तो साल 2003 की फिल्म अंदाज की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. जिसके बाद टीजर में अंदाज 2 के एक्टर्स को ऑडियंस से इंट्रोड्यूस करते हुए देखा जा सकता है. बता दें, अंदाज 2 से बॉलीवुड को 3 नए एक्टर्स मिलने जा रहे हैं. जिनमें आयुष कुमार का नाम सबसे पहले है. आयुष कुमार फिल्म में लीड एक्टर के तौर में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस अकाइशा वत्स और नताशा फ़र्नांडीज लीड रोल में नजर आएंगी. जहां टीजर में आपको अंदाज का गाना 'दिल लगाने का अंदाज होता है' भी सुनाई देगा. इस फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है. जहां टीजर में आपको लव रोमांस और सस्पेंस सब कुछ नजर आएगा.
क्या फिल्म 2003 का समय दोहरा पाएगी?
अंदाज साल 2003 की वह सुपरहिट फिल्म थी. जिसने अपने गानों से हर किसी को इंप्रेस किया था. फिल्म के गाने आज भी लोग काफी सुनना पसंद करते हैं. वहीं सुनील दर्शन के फिल्मी करियर की यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म मेकर सुनील दर्शन को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि पिछली उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. अब समय बताएगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को इंप्रेस कर पाती है या नहीं. उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh : बोल्ड अदाओं से सुर्ख़ियों में रहने वाली पूनम पांडे पहुंची प्रयागराज ! गंगा में लगाई डुबकी