विज्ञापन

Anand L Rai Birthday: इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आए मुंबई, पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता

Anand L Rai Birthday Special: आनंद एल राय का जन्म 28 जून 1971 में दिल्ली में हुआ था. उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है. जहां उनके पिता भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद देहरादून आए थे.

Anand L Rai Birthday: इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आए मुंबई, पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता
आनंद एल राय मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर

Anand L Rai Birthday Special: आनंद एल राय (Anand L Rai) वो मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. जिन्होंने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्में देकर दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. आनंद एल राय बॉलीवुड में काफी लंबे अरसे से हैं. जहां उन्होंने ये मुकाम पाने के लिए जिंदगी में काफी संघर्ष किया. आज आनंद का जन्मदिन है, इस मौके पर उनसे जुड़ी कई बातों पर हम खुलकर चर्चा करेंगे.

दिल्ली में हुआ जन्म

आनंद एल राय का जन्म 28 जून 1971 में दिल्ली में हुआ था. उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है. जहां उनके पिता भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद देहरादून आए थे. इसके बाद में आनंद के पिता दिल्ली आ गए थे. जहां उन्होंने दिल्ली में ही अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण समय बताया. उनकी स्कूलिंग दिल्ली से हुई है. जहां आगे पढ़ाई के लिए वह मुंबई आ गए.

कॉर्पोरेट में करते थे नौकरी

आनंद एल राय का असली सरनेम रायसिंघानी था. उन्होंने दिल्ली से स्कूलिंग करने के बाद औरंगाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने बतौर इंजीनियर नौकरी करना भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनके दिल में तो कुछ अलग ही करना था. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मुंबई आ गए.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

आनंद ने बॉलीवुड में एक थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में थोड़ा ड्रामा था. लेकिन इसका नाम स्ट्रेंजर (Stranger) था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, के के मेनन जैसे एक्टर्स नजर आए थे. यह फिल्म 1951 में आई स्ट्रेंजर ऑन द ट्रेन (Stranger On The Train) का हिंदी रीमिक थी.

इन फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

आनंद ने तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) जैसी सफल फिल्में बनाई हैं. इसके बाद वह निल बटे सन्नाटा (Nil Battey Sannata), शुभ मंगल सावधान (Subh Mangal Saavdhan), मुक्केबाज (Mukkabaaz), मनमर्जियां (Manmarziyaan) जैसी शानदार फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. बता दें, ये सभी फिल्में हिट हुई. वहीं आनंद का एक कलर येलो प्रोडक्शंस (Colour Yellow Productions) नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है. उन्होंने बॉलीवुड में साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) को भी लॉन्च किया था.

ये भी पढ़े: NDTV Exclusive: राजेश कुमार ने बताया कि फिल्म रौतू के राज में क्या है खास ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
आलिया भट्ट का बड़ा आरोप ! ननद रिद्धिमा कपूर को कहा चुगलखोर, जानें क्या है वजह
Anand L Rai Birthday: इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आए मुंबई, पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता
Exclusive Interview Singer Sona Mohapatra will perform at the 15th Melbourne Indian Film Festival
Next Article
Exclusive Interview: सिंगर सोना मोहपात्रा 15वें मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में करेंगी परफॉर्म, बताई ऐसी है तैयारी
Close